जाट समाज की बैठक में महासचिव ने आय- व्यय का ब्यौरा किया प्रस्तुत

0

निरंतर चलते रहे सामाजिक कार्य : एच.एस. मलिक
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। नववर्ष के आगमन पर सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज फरीदाबाद की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जाट समाज के प्रधान जेपीएस सांगवान ने की। उन्होंने सभी पदाधिकारी व सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए समाज द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों का उल्लेख किया। बैठक में महासचिव एच.एस. मलिक ने जाट समाज के आय व्यय का ब्यौरा दिया और आगे का एजेंडा तैयार कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 12 जनवरी को जाट समाज द्वारा खेडी गांव में 165 बुजुर्गों को कंबल वितरित किए जाएंगे और इसी के साथ पूरे साल समाज द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे। बैठक में रिटायर्ड आईपीएस एम.एस. श्योराण ने सुझाव दिया कि समाज को अपना काम निरंतर जारी रखना चाहिए। जाट समाज के दोनों भवनों का कार्य पूरा होने के बाद समाजसेवा के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आकर और अधिक काम करना चाहिए। बैठक में आर.एस. दहिया, टी.एस. दलाल, आर.एस. राणा, एस.एस. मान, एच.एस. ढिल्लो, रमेश चौधरी, दिनेश रघुवंशी, सूरजमल, आर.एस. तेवतिया, बलजीत सिंह, कमल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, दरयाब सिंह श्योराण, फूल सिंह, सुरेंद्र टूडी, रामरतन नर्वत, प्रताप सिंह, रतन सिंह सिवाच ने भी अपने सुझाव रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *