खेलों मेवात महाकुंभ’ में घासेड़ा ने आकेड़ा को 4 विकेट से हराया

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला मुख्यालय नूंह नल्हड़ रोड स्थित खेल एकेडमी में सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेल विभाग की तरफ से खेलों मेवात महाकुंभ कार्यक्रम के तहत आदर्श गांव गांधी ग्राम घासेड़ा व आकेड़ा गांव की क्रिकेट टीमों के दरमियान एक खंड स्तरीय शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिला खेल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की निगरानी में आयोजित हुए इस 10 ओवर के मैच में आकेड़ा की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबजी करते हुए 10 ओवर में कुल 87 रन बनाए। आकेड़ा टीम की तरफ से बल्लेबाज शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए घासेड़ा की टीम ने ऑलराउंडर इरफान खान की शानदार अर्ध शतकीय पारी की बदौलत 9वें ओवर में ही 4 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली। इस तरह से घासेड़ा की टीम ने ब्लॉक नूंह की तरफ से जिला लेवल के लिए क्वालीफाई कर लिया। घासेड़ा क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत में ऑलराउंडर इरफान खान का अहम रोल रहा। इरफान खान ने 4 छक्कों व 3 चौकों की बदौलत कुल 52 रन बनाए। इरफान खान को इस बेहतर पारी के लिए खेल विभाग की तरफ से मैंन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाज गया जबकि आकेड़ा की टीम के खिलाड़ी मुहम्मद जुनेद को बेस्ट बोलर का इनाम दिया गया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार की पूरी टीम मौजूद रही जिनमें कोच नरेंद्र कुमार,कोच आबिद, रेसलिंग कोच व सहायक कोच वसीम घासेड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे।