कनीना खंड में इस बार गेहूं की बजाय दोगुने रकबे में होगी सरसों की पैदावार
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड में इस बार गेहूं की बजाय सरसों की बुआई अधिक रकबे में की गई है। किसानों की ओर से सरसों में पहली सिंचाई की जा रही वहीं गेहूं फसल का भी कोरबा निकाला जा रहा है। कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी डॉ अजय यादव ने बताया कि कनीना खंड में करीब 33 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में से करीब 18 हजार हेक्टेयर भूमि पर सरसों की बिजाई की गई है जबकि उससे आधे रकबे, करीब 9 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई मानी जा रही है। शेष रब्बे में आलू, मटर, गाजर, मूली, हरी मिर्च, चना,जौ व हरा चारा की पैदावार की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रात्रि के तापमान में गिरावट आई है जबकि दिन का तापमान अधिक माना जा रहा है। आगामी शनिवार व रविवार को आसमान में बादलवाई के बीच सप्ताह भर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान किसान फसल में हल्की सिंचाई कर सकते हैं।
