चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में डाबोदा प्रथम व खेड़ी की टीम रही द्वितीय स्थान पर 

0

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व एडीजीपी सुभाष यादव ने टीमों को किया पुरस्कृत 
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उप मंडल के गांव खेडी में गोल्डन स्टार फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता का रविवार को विधिवत समापन हो गया | इस प्रतियोगिता में डाबोदा की टीम प्रथम व खेडी की टीम द्वितीय स्थान पर रही | विजेता टीमों को फुटबॉल के एनआईएस कोच जैसमेर सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के पूर्व एडीजीपी सुभाष यादव ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। चेतक स्टेडियम में आयोजित इस फुटबाॅल खेल प्रतियोगिता में दूर- दराज से आई 30 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया | मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में पराजित होने वाली टीमों को खेल में हुई गलतियों से सबक लेना चाहिए तथा पूरी तैयारी के साथ पुनः मैदान में उतरना चाहिए। जसमेर सिंह कोच ने कहा कि प्रतियोगिता में धनौंदा, जीएससी खेडी ए,जीएससी बी, खोल, आसराका माजरा, वजीरपुर, खेडला, डाबोदा, बलंभा, प्रेमनगर, अजीतपुरा, जाटुलोहारी, बावल साहित्य विभिन्न स्थानों से आई टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव खेडी तलवाना के चेतक खेल स्टेडियम में प्रतिवर्ष फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ’एक पंचायत’ फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार तथा उप विजेता टीम को 41 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सूबेसिंह, मोतीकुमार लाटा, राजकुमार कौशिक, रिसलदार जीत सिंह, ओमपाल सिंह, धर्मपाल, श्याम सिंह, अंकित,राजेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *