नगरपालिका कनीना की सौहार्दपूर्ण हुई बैठक में विकास कार्यों को लेकर हुआ मंथन

-सभी वार्डों में होगा समान रूप से विकास कार्य करने का मसौदा किया तैयार- डाॅ रिंपी लोढा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कनीना की बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढ़ा ने की। दोपहर एक बजे प्रारंभ हुई बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी पार्षदों की सहमति से विकास कार्यों पर चर्चा हुई ओर उनके शीघ्र ही एस्टीमेट तैयार करने का मसौदा तैयार किया गया। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने कहा कि सभी 14 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएगें जिसके लिए सभी पार्षदों से प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले विकास कार्यों की सूचि ली गई है। बैठक की कार्रवाई नगरपालिका सचिव कपिल कुमार ने इंद्राज की। इस बैठक में नगर पार्षदों मंजू देवी, दीपक चोधरी, उषा यादव, रेखा देवी, राजकुमार यादव, राकेश कुमार, राजेश देवी, पूजा, नितेष गुप्ता, योगेश कुमार, होशियार सिंह, सुमन देवी, सूबेसिंह, राजेंद्र सिंह, नीलम कुमारी व सवाई सिंह सहित एमई दिनेश कुमार, लेखाकार मनोज कुमार ने हिस्सा लिया। बैठक में नपा के सफाई कर्मचारियों का विशेष ख्याल रखा गया है जिनके लिए दस्ताने, जूते, वर्दी, पीपी किट, मास्क के अलावा प्रतिमाह 4 साबुन व एक लीटर सरसों का तेल उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा पुराने कंउम सामान की मुनादी करवाने, पार्कों में टूटे झूले ठीक करवाने, नालियों पर लोहे के जाल डालने, टूटी सड़कों पर पेचवर्क कार्य करने, नपा कार्यालय की रिपेयर करवाने, सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कार्यालय के लिए सामान की खरीद करने, बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने, पार्कों में स्टोर रूम बनवाने, स्टेशनरी व बिजली सामान खरीदने सहित विभिन्न कार्यों को करवाने की मंजूरी दी गई। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने कहा कि बैठक में सभी नगर पार्षदों ने विकास कार्यों को लेकर सुझाव दिए जिन पर गहनता से विचार-विमर्श करने के बाद स्वीकृत किए गए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए नपा क्षेत्र में जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएगें।
कनीना-नपा कनीना की बैठक में विकास कार्यों पर विचार-विमर्श करते चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा, सचिव कपिल कुमार व पार्षद।