स्हरावत खाप के समारोह में सामाजिक कुरितियों पर अंकुश लगाने के लिए हुआ मंथन
-खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलचंद सहरावत को किया सम्मानित
-विभिन्न खापों के चैधरियों ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सहरावत खाप की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी मूलचंद सहरावत को चांदी का मुकुट व पगडी बांधकर तथा गदा भेंटकर सम्मानित किया गया। कनीना खंड के गांव चेलावास निवासी तथा सहरावत खाप हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता रघुबीर सिंह ने बताया कि हिरण कूदना गांव में आयोजित समारोह में अनेक खापों के पदाधिकारियों ने शिकरत की। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय सर्वखाप महापंचायत ने मिलकर मंथन कर दूर करने का फैसला लिया। सहरावत खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी मूलचंद सहरावत ने कहा कि खाप द्वारा सामाजिक एकता व भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए सामुहिक रूप् से प्रयास किए जाएगें। मंच का संचालन खाप के राष्ट्रीय संयोजक चैधरी संदीप सहरावत बिरोहड ने किया। ’खाप चैधरियों’ की ओर से समाज में प्रेम विवाह ,लव मैरिज को कानून कानून बनाने तथा शादी के समय दोनों पक्षों के माता पिता-संरक्षक की सहमति का प्रावधान हो, मृत्यु भोज पर नियन्त्रण किया जाए, प्रदूषण नियन्त्रण पर समाज की भूमिका निर्धारित की जाए, खाप परम्परा के प्राचीन वैभव के बारे में आने वाली पीढ़ियों को अवगत करवाने के लिए समय-समय पर समारोह आयाजित किए जाएं,हिन्दू मैरिज एक्ट में वर्तमान परिदृश्य के अनुसार संशोधन किया जाए, युवाओं में शिक्षा व सामाजिक मूल्यों का स्तर ऊंचा उठाने की दिशा में कार्य किया जाए, युवाओं में मोबाईल फोन व इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से बढ रही विकृति पर अंकुश लगाया जाए,प्र्यावरण प्रदुषण पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति 5-5 पैड लगाए।
विवाह-शादी का समारोह दिन के समय आयोजित किया जाए तथा नाजायज खर्चों पर अंकुश लगाया जाए, बिना दान-दहेज के शादी करने वाले युवक-युवतियों व उनके परिवारों को सम्मानित किया जाए, शादी समारोह में हथियार लाने पर प्रतिबन्ध लगाया जाए, सभी सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाए। इस समारोह में रामकुमार सोलंकी,हंसराज राठी, सत्यनारायण नेहरा,जगवंत हुड्डा,ओमप्रकाश नांदल, रणबीर राठी,दुलीचन्द कमरूदीन,महावीर गुलिया,कुलदीप मलिक, ओमप्रकाश कादयान, मलिक राज, दिलबाग सिंह रूहिल,बलराज पहलवान, रणबीर सरोहा,खजान सिंह ढांसा,रश्मि चैधरी, नफे नंबरदार दीनपुर, जसवंत सिंह सहरावत,सुरेश सहरावत,सत्यवीर सिंह सहरावत,मयंक सहरावत, चैधरी राजेश सहरावत,ओंकार सिंह सहरावत, चंद्रपाल सिंह सहरावत सहित विभिन्न खापों के प्रधान तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।