पडतल में लोक निर्माण विभाग की जमींन में गड्डा खुदाई कर डाला निकासी का पानी, सडक हादसों की संभावना बढी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-अटेली सडक मार्ग पर गांव पडतल में निकासी का गंदा पानी नाला बनाकर लोक निर्माण विभाग के जगह में सडक किनारे गहरा गड्डा खोदकर डाल दिया गया है। जिससे सडक हादसों की संभावना बढ गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत ने बीते समय इस नाले का निर्माण कराया था जिसका पानी जेसीबी मशीन से गहरा गड्डा खुदाई कर उसमें छोडा गया है। सर्दी के मौसम में धुंध एवं कोहरे में अदृष्यता कम होने की स्थिति में यहां पर सडक हादसे घटित होने की प्रबंल संभावना है। प्रबुधजनों एवं वाहन चालकों एडवोकेट मनोज शर्मा, वीरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, राजकुमार, सतबीर सिंह, सुरेश कुमार ने निकासी का पानी डालने के लिए खुदाई किए गए गड्डे को अविलंब भरने की मांग की है। इस बारे में बीडीपीओ नवदीप सिंह ने कहा कि गड्डा खुदाई कर गंदा पानी डाले जाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है। ग्राम पंचायत की ओर से ऐसा किया गया है तो गलत है। इस पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।