नूंह में खाद की कालाबाजारी मोटी रकम वसूल रहे हैं प्राइवेट दुकानदार,सरकारी केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में सरसों और गेहूं की फसल की बुवाई का समय नजदीक आते ही डीएपी और यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। सरकारी केंद्रों पर खाद नहीं होने के कारण किसानों को मजबूरी में प्राइवेट दुकानदारों से खरीदना पड़ रहा है। आरोप है की दुकानदार किसानों से मनमानी रकम वसूल रहे हैं। किसानों ने बताया कि दुकानदार एक बैग डीएपी खाद के लिए 1800 -1850 तक की रकम वसूल रहे हैं। तो वहीं यूरिया का बैग 400 तक बेचा जा रहा है। सरकार द्वारा डीएपी खाद का मूल्य 1350 रुपए प्रति बैग और यूरिया का 270 रुपए निर्धारित किया गया है। 

खाद बीज की दुकान चलाने वाले दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। खाद महंगा मिलने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। 

सरकारी दुकानों पर नहीं मिल रहा खाद

वरिष्ठ समाजसेवी फ़जरूदीन बेसर, अख्तर हुसैन झारोकड़ी,ताहिर हुसैन नई,तोसिफ खान बीसरू,जान मोहम्मद नवलगढ़,आसिफ जमालगढ़, वासिद अली बिसरू,अंसार अख्तर इंदाना और अरशद एडवोकेट पापड़ा सहित अन्य किसानों ने बताया कि सरसों ओर गेंहू की बिजाई का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता है। पुन्हाना में सरकारी दुकानों पर खाद नहीं मिलने के कारण किसानों से निजी दुकानदार ज्यादा पैसे ले रहे हैं। डीएपी खाद कि कीमत 1350 रुपए है ,लेकिन किसानों को वह 1850 में मिल रहा है। वहीं यूरिया बैग का रेट 270 है,जिसे 400 तक बेचा जा रहा है।

गोदामों में स्टॉक किया हुआ है खाद

किसानों ने बताया सरसों और गेहूं की बिजाई के लिए महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। आरोप है कि पुन्हाना जमालगढ़ रोड पर लाइसेंस से खाद बीज बेचने वाले दुकानदारों ने अपने-अपने गोदाम में डीएपी खाद का स्टॉक किया हुआ है। यह थोड़े कट्टे दुकान पर दिखावे के लिए रखते हैं। विभाग को कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। किसानों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराया जाए ताकि गेहूं और सरसों की बुवाई में किसानों को परेशानी ना हो। किसानों ने बताया कि खाद की कालाबाजारी के लिए नकली डीएपी खाद भी बाजार में बेचा जा रहा है। जिसका खुलासा सोमवार को नूंह में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम द्वारा किया गया था। ऐसे में किसानों की सालभर की मेहनत पर नकली खाद पानी फेर सकता है।

दुकानदारों से बिल लेने की अपील

खाद की कालाबाजारी को लेकर जब खंड कृषि अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि किसानों को जागरूक होने की जरूरत है। किसान जिस दुकान से सामान खरीद रहे हैं, उस दुकान से बिल अवश्य लें। जब तक सामान का बिल नहीं मिलेगा विभाग कैसे कार्रवाई करेगा। अगर पुन्हाना क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी हो रही है तो उसकी जांच कराई जाएगी। खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। इसके लिए किसानों को विभाग का सहयोग करना बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *