NIT-3 खेल परिसर में बच्चों को नशे के दुष्परिणाम व बचाव के तरीके बाताकर किया जागरूक
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । हरियाणा पुलिस के द्वारा नशामुक्त अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जागरूकता अभियान व खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
नशामुक्त टीम ने NIT-3 खेल परिसर में बच्चों को नशे के दुष्परिणाम व बचाव के तरीके बताएं। बच्चों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। खेल बच्चों के विकास में बहुत महत्तवपूर्ण भूमिका निभाते हैं । यह उनके शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास में मदद करते हैं ।
नशा मुक्ति टीम ने लोगों को नशे से दूर होने के लिए प्रेरित किया गया तथा आमजन को सूचित किया गया कि आपके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए, इसकी सूचना हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 या फिर फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दी जाए।