नगीना गांव में पड़ोस में हो रहे नशे के कारोबार से मना करना एक परिवार को पड़ा भारी

0

नशा तस्कर पीड़ितों के घर अब तक दे चुके हैं कई चोरियों को अंजाम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात जिले के नगीना थाना अंतर्गत गांव नगीना में खुलेआम नशा तस्करी करने का मामला प्रकाश में आया है। खुलेआम हो रही नशा तस्करी से गांव के ही पड़ोस में रहने वालों ने जब नशा तस्करी करने से तस्करों को मना किया तो नशा तस्करों ने मना करने वालों के घरों पर पथराव कर कई लोगों को जख्मी कर दिया। मामले की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन सहित आला अधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने बताया कि नगीना की वार्ड नंबर 8 में कुछ लोग खुलेआम गांझा. चर्श . स्मैक.अफीम जेसे नशीले पदार्थों का कारोबार करते हैं । नशे में दूध होकर बहन बेटियों के साथ छेड़खानी करते हैं  घरों में घुसकर चोरी के वारदातों को अंजाम देते हैं। जब कोई व्यक्ति नशा तस्करों से नशे का कारोबार बंद करने की कहता है तो वह तेश में आ जाते हैं जिनकी हरकतों से वार्ड 8 के वाशीगण काफी परेशान हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि खुलेआम गांझा चर्श स्मैक अफीम सप्लाई करते हैं। बहन बेटियों के साथ छेड़खानी की जाती है जब इस बाबत मैंने व मेरे परिवार के अन्य सदस्यों ने नशा तस्करों से मना किया तो उन्होंने हमारे घर पर गिड पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें मेरे परिवार के कई लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल मांडीखेड़ा ले जाया गया। पीडितों ने बताया कि नशा तस्कर अपने मकानो से हमारे घरों पर किस तरह पथराव कर रहे हैं जिनका वीडियो सबूत के तौर पर हमारे पास मौजूद है। हमने मौके पर यहां नशा खरीदने आए नशाखोरों को भी पड़ा है जिनके बयान की वीडियो मौजूद है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों ने हमहमें खुलेआम धमकियां दी अगर तुमने हमारे खिलाफ किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई की तो हम तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। बता दे कि आज वार्ड नंबर 8 के लोगों ने इकट्ठा होकर ये सारी जानकारी मीडिया को दी और सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। बता दें की एक तरफ तो पुलिस प्रशासन नशे को खत्म करने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है और एक तरफ खुलेआम नशा तस्करी पुलिस के सारे वादों को चुनौती दे रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *