ठाकुर बाबा की स्मृति में चेलावास में किया रात्री जागरण व भंडारे का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | भादौशुदी द्वादस के उपलक्ष्य में रविवार को बाबा ठाकुर की स्मृति में रात्री जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए श्रधालुओं ने हिस्सा लिया। कनीना सब डिवीजन के गांव चेलावास में आयोजित इस समारोह में दिल्ली,पंजाब से भी श्रधालु पंहुचे ओर मंदिर में मत्था टेक मन्नतें मांगी। रात्री जागरण में गायक कलाकारों ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुती दी। यहां पर नवजात शिशु के मुंडन व नवविवाहित जोडे की पूजा अर्चना का विधान है। मंदिर कमेटी व ग्रामीणों की ओर से प्रतिवर्ष रात्री जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद गुड्डु ने बताया कि ठाकुर बाबा के आशीर्वाद से क्षेत्र में महामारी व वृष्टि प्रभावहीन रहती है। ठाकुर बाबा मंदिर श्रधालुओं की अगाध आस्था का केंद्र है। इस अवसर पर मा कृष्ण सिंह, पूर्व सरपंच रामकिशन, सुभाषचंद, कप्तान जगत सिंह, सुमेर सिंह, करतार सिंह, रणवीर सिंह, धर्मपाल सिंह,रघुवीर सिंह, राजेश कुमार, रामकिशन सैन सहित ग्रामीण उपस्थित थे।