ससुरालजनों ने विवाहित व उसके 3 वर्षीय पुत्र को दिया जहर
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | पूर्व नियोजित साजिश के तहत सिहोर गांव में ससुरालजनों ने महिला तथा तीन वर्षीय बेटे को जहर दे दिया। जिससे बेटे की मौत हो गई जबकि पत्नी अस्पताल में जिंदगी व मौत से लडाई लड रही है। पुलिस ने पीडित बेटी के पिता की शिकायत पर सास,ससुर,पति सहित 8 व्यक्तियों के खिलाफ हत्या, दहेज उत्पीडन सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कनीना सिटी थाना अंतर्गत गांव सिहोर में घटित इस घटना के बाद से ही चर्चाओं का दौर गरम है। पुलिस ने हत्यारोपी पति तेजपाल,ससुर सतनारायण को काबू कर बृहस्पतिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश कर तीन दिन के रिमांड की अनुशंसा की लेकिन कोर्ट ने एक दिन के रिमांड की मंजूरी दी। रिमांड के दौरान पुलिस जहर देने के आरोपियों की आपस में हुई बातचीत की रिकार्डिंग, फरार आरोपियों की लोकेश आदि कब्जे में लेगी।
ईधर पुलिस को दी शिकायत में बेटी के पिता सुरेश कुमार वासी ढांडा, फतेहपुरा ढाणी अहीर, जिला नीमकाथना, राजस्थान ने कहा कि उन्होंने अपनी लडकी कनिका की शादी दिसब्ंर 2020 में सिहोर वासी तेजपाल के साथ पूरे सामर्थ्य अनुसार की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालजन उसे दहेज के लिए प्रताडित करने लगे थे। कई बार पंचायत करके उन्हें समझाया भी गया लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। उनकी पुत्री को शारिरिक व मानसिक यातना देते रहे। दहेज की मांग को लेकर उन्होंने उनकी पुत्री व पुत्र को जान से मारने तक की धमकी भी दी। इतना ही नहीं उन्होंने लडकी के चरित्र पर भी सवाल उठाए। इ बात की जानकारी लडकी ने अपने परिजनों को फोन पर दी थी। एक मई को लडकी के पिता सुरेश कुमार वासी ढांडा के पास सतनारायण ने मोबाईल पर संदेश दिया कि उनकी लडकी तथा लडके की तबियत खराब है, उन्होंने जहर ले लिया है। जो कनीना के निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उन्होंने आकर देखा तो 3 वर्षीय बेटे अरनव की मौत हो चुकी थी तथा बेटी आईसीयू में मौत से लडाई लड रही थी। पुलिस ने अरनव की हत्या एवं कनिका के दहेज उत्पीडन आरोपियों ससुर सतनारायण,पति तेजपाल, सास सविता, ननद सोनू, रेनु, ज्योति, तेजपाल का जीजा देवेंद्र वासी बिहारीपुर व राकेश वासी धवाना के खिलाफ सुनियोजित तरीके से हत्या करने,दहेज उत्पीडन सहित भादस- की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। कनीना सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि महिला के पति तेजपाल व ससुर सतनारायण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ईधर मृतक का पंचनामा करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफतारी के प्रयास किए जा रहे हैं।