कोका में शराब ठेके से हाथापाई कर पांच हजार छीने
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल मार्ग स्थित गांव कोका में बने शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट कर नकदी छीनने के आरोप में कनीना सदर थाना पुलिस ने एक मालुम सहित तीन नामालुम व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में अनिल कुमारी डूमोली, जिला झुंझुनू राजस्थान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन काम करता है। बीते बुधवार को सायं करीब 4 बजे एक गाडी में सवार होकर 3-4 व्यक्ति आए। जिनमें से एक ने डंडा ले रखा था। उन्होंने हाथापाई करते हुए उसकी जेब से करीब पांच हजार रुपये छीन लिए। छीना-झपटी में शराब की बोतल भी टूट गई। एक व्यक्ति की पहचान दीपक वासी सुंदरह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी दीपक सहित 3 व्यक्तियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
