खोड बसई में शिक्षकों ने डोर टू डोर जाकर सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए अपील की

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव खोड बसई स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्कूली बच्चों सहित विद्यालय के स्टाफ सदस्य गांव में घरों में गए और ग्रामीणों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने की अपील की। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने विद्यालय की सुविधाओं को प्रचार किया।
प्राचार्या सुमित्रा के नेतृत्व में डोर टू डोर अभियान और स्कूल द्वारा ड्रॉपआउट को कम करने के लिए अभियान शुरू किया गया। प्राचार्य सुमित्रा ने बताया कि ग्रामीणों ने इस प्रयास में अच्छी रूचि दिखाई व साथ ही बच्चों को रोजाना विद्यालय भेजने का आश्वासन दिया। वहीं गाँव के सरपंच फरमुद्दीन ने विद्यालय प्रशासन के इस प्रयास को सराहनीय बताया और इस मिशन में साथ दिया।