खेड़ला गांव में नशा बेचने वालों पर पंचायत की सख्ती, चार युवकों को कान पकड़कर बनाया मुर्गा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के खेड़ला ग्राम पंचायत में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पंचायत ने कड़ा कदम उठाया है। पंचायत ने गांव में नशा बेचने के आरोप में चार युवकों पर कार्रवाई करते हुए न केवल उन्हें भरी सभा में कान पकड़कर मुर्गा बनाया, बल्कि प्रत्येक पर 51,000 का जुर्माना भी लगाया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर व नशा के खिलाफ भियान के मध्यनजर ग्राम पंचायत खेड़ला ने इसी को देखते हुए यह कदम उठाया।
इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चारों युवक पंचायत के सामने कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद चारों युवक गांव से फरार बताए जा रहे हैं।
ग्राम सरपंच रफीक हथौड़ी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा गांव में किसी भी कीमत पर नशा नहीं बेचने दिया जाएगा। जो भी इस धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ पंचायत स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा था। इसे रोकने के लिए खेड़ला पंचायत ने कुछ दिन पहले विशेष बैठक बुलाई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि गांव में रात 9 बजे के बाद कोई दुकान नहीं खुलेगी, नियमों को तोड़ने पर 11,000 का जुर्माना लगाया जाएगा और नशा बेचने वालों पर 51,000 का दंड लगेगा। इसी निर्णय के तहत पंचायत की निगरानी समिति रोजाना गांव में गश्त कर स्थिति की समीक्षा करती है। तीन दिन पहले जब चार युवकों के खिलाफ नशा बेचने की शिकायतें मिलीं, तो पंचायत टीम ने उन्हें पकड़ लिया और सार्वजनिक रूप से यह कार्रवाई की। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग पंचायत के इस कदम की खुलकर सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे कानून व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा बता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अनभिज्ञता जताई है।
सरपंच रफीक हथौड़ी का कहना है कि पंचायत की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और गांव में नशे का एक भी सौदागर नहीं बचेगा।
