कनीना में विधायक कंवर सिंह ने फहराया तिरंगा
Oplus_131072
-कहा, पूरे विश्व का सबसे बड़ा गणतांत्रिक देश है भारत
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभभाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने बड़ा संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों तथा अग्निवीरों की अनुग्रह राशि एक करोड़ रुपये कर दी है। अग्निवीरों के लिए सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अब तक शहीदों के 418 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां भी प्रदान की गई है। हरियाणा विशेषकर अहीरवाल सैनिकों की खान है। उन्होंने कहा कि हर गरीब को राशन मिलने में परेशानी न हो, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार करने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य, झांकियों की प्रस्तुतियां देकर एकता और राष्ट्रीय गौरव की झलक प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को इनाम और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। हरियाणा पुलिस टुकड़ी की परेड का नेतृत्व पीएसआई साहिल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सीताराम यादव, नगरपालिका प्रधान डॉ रिम्पी लोढ़ा, तहसीलदार पायल, नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह, मार्केट कमेटी चेयरमैन जेपी कोटिया, नगरपालिका सचिव कपिल कुमार, सिटी थाना इंचार्ज राकेश कुमार, सदर थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, सुनील खुडानियां, एसडीएम स्टेनो सुनील शर्मा, पवन खैरवाल, राकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
