कबड्डी में गिरावड की टीम प्रथम व बास की रही द्वितीय सथान पर

0

छितरोली में सक्रांति पर्व पर आयोजित प्रतियोगिता में एसडीएम ने किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । मकर संक्रांति पर्व पर कनीना उपमंडल के गांव छिथरौली में आयोजित बाबा धुनिगर के मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए खिलाडियों ने अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता टीमों व खिलाडियों को एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने सम्मानित किया। मेले में दौड़, कुश्ती और कबड्डी की स्पर्धा करवाई गई थी। सूबेदार सुखबीर सिंह बताया कि कबड्डी में प्रथम स्थान पर रहने वाली गिरावड, जिला रोहतक की टीम को 51 हजार रूपये तथा दूसरे स्थान पर रही बास, जिला हिसार की टीम को 31 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। कुश्ती में मोहित पहलवान छिथरौली, भोला पहलवान कासनी और रेशम पहलवान बाघोत ने जीत हासिल की। इस मौके पर जिला प्रमुख डॉ राकेश,डीएसओ नरेंद्र कुंडू, बलवान सिंह, भागमल, नरेंद्र कुमार शास्त्री, सूबेदार रामवीर, सरजीत सिंह,पीटीआई बलकेश, मा हवा सिंह, हनुमान, नंबरदार उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *