जन जागरण अभियान में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान करना ही प्राथमिकता: मामन खान
सप्ताह में तीन दिन जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनते हैं विधायक मामन खान
गांवों में पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने किया विधायक मामन खान का भव्य स्वागत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जन जागरण अभियान चलाकर क्षेत्र के लोगों की समस्यायों को सुनना और उनका समाधान कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। सप्ताह में तीन दिन रहकर जनता की समस्या सुन और फिर उनका अधिकारियों से मिलकर समाधान करना ही जन जागरण अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उक्त बातें फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर ने रविवार को क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में दौरा कर लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हुए उनकी समस्याएं सुनते हुए कही। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक मामन खान को अपने बीच देखते हुए हमेशा की तरह उन्हें अपनी-अपनी समस्याएं सुनाई ,बहुत सी समस्याओं को विधायक मामन खान इंजीनियर ने मौके पर ही सुलझाया, तो वही कई समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखने की बात कह कर उनका समाधान कराने का भरोसा दिलाया। जिससे क्षेत्र के लोगों में विधायक के प्रति काफी खुशी देखने को मिली। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने कहा कि विधायक मामन खान इंजीनियर सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र की जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान कराते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के सुख-दुख में भी वह हमेशा शामिल रहते हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों के दिलों में लगातार विधायक मामन खान के लिए जनता का प्यार बढ़ रहा है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस भरोसे के साथ उसे लगातार दूसरी बार विधायक बनाया हैं ,वो उसी उम्मीद और भरोसे पर खरा उतरते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए हैं। बिजली, पानी ,सड़क या फिर कोई अन्य समस्या हो उसके लिए लगातार वह जनता के लिए मेहनत कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार मिले इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। मामन खान ने कहा कि मेवात के लोग ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराएं ,ताकि उनके बच्चे उच्च पदों पर नौकरियों में अपना स्थान पाकर अपने और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सके ।
नशे से बचने के लिए की विधायक ने मेवात के युवाओं से अपील
इस दौरान विधायक मामन खान इंजीनियर ने मेवात के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मेवात का युवा नशे की दलदल में फंसता जा रहा हैं, जिससे मेवात के युवाओं का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है। मामन खान ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपना और अपने परिवार का ख्याल रखते हुए नशे से दूर रहे ,ताकि उनका परिवार और समाज खुशहाल रह सके। नशे के चक्कर में पड़कर युवा क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं जिससे मेवात विनाश की ओर जा रहा है।