होडल मै हरियाणा गर्व पी,डब्ल्यू , डी मेकेनिकल वर्कज यूनियन के पदाधिकारियों ने विधायक जगदीश नायर को दिया ज्ञापन

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 128; cct_value: 5400; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 136.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 41;
समाचार गेट/ हरिओम भारद्वाज
होडल | हरियाणा गर्व पी,डब्ल्यू , डी मेकेनिकल वर्कज यूनियन के पदाधिकारियों ने होडल विधायक जगदीश नायर के निवास पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर विधायक जगदीश नायर को ज्ञापन सौंपा कर्मचारियों ने कहा कि उनकी काफी समय से मांगे निलंबित पड़ी है सरकार उनपर ध्यान दे और बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम टर्म अप्वाइंटमेंट पंचायत के आधीन पर लगे कर्मचारियों को रेगुलर कर्मचारियों के समान बराबर वेतन दिया जाए व सेवा निवृत की आयु 58 से 60 वर्ष की जाए ,केंद्र के समान सभी वेतनमान व भत्ते लागू किए जाए ,सभी कर्मचारियों को मेडिकल कैश लैश की सुविधा पूरी तरह लागू की जाए ,पी डब्ल्यू डी तीनों विभागों में तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 2400रु का ग्रेड पर लागू किया जाए ,इसके अलावा कर्मचारियों ने बताया कि हमारी करीब 23 मांगे है जिन्हें मंजूर किया जाए अगर सरकार ने सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो एक बड़ा आंदोलन होगा और जिसका खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा