हरियाणा में भी वोट चोरी से बनी सरकार : आफताब अहमद 

0

-नूंह कांग्रेस का जिला मुख्यालय पर वोट चोरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से वीरवार को वोट चोरी के मुद्दे पर शहर में विरोध-प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता चौधरी आफताब अहमद के निवास स्थान से लेकर नूंह शहर में धर्मशाला तक पहुंचे। कार्यक्रम की अगुवाई विधायक चौधरी आफताब अहमद ने की जबकि अध्यक्षता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चौधरी शहीदा खान की रही, पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी इस दौरान मौजूद रहे। 

कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता कार्यालय से नूंह धर्मशाला चौक तक हाथों में वोट चोर वाले बैनर लेकर रोष प्रदर्शन निकाला गया।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में हमारी पार्टी की लहर होने के बाद भी भाजपा गलत तरीके अपना कर सत्ता में आई। कुछ मामले अदालत में हैं, जिनके निर्णय आने के बाद सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी। चौधरी आफ़ताब अहमद ने कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं से वोट चोर-गद्दी छोड़ तथा जन हस्ताक्षर अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से जनता सवाल उठाती रही है। उनका कहना था कि लोग नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देते, फिर भी उनकी जीत होती है। उन्होंने कहा कि देशभर में वोट चोरी के सबूत सामने आए हैं। निर्वाचन आयोग ने इन तथ्यों को छिपाने का काम किया। वोट चोरी लोकतंत्र के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के अधिकारों के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना की।

जिला अध्यक्ष शाहिदा खान ने कहा कि 

भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार झूठ और फरेब पर टिकी है। उन्होंने कहा कि जब तक इस सरकार का पतन नहीं होगा, कांग्रेस आंदोलन जारी रखेगी। उन्होंने राहुल गांधी का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र की सरकार वोट चोरी के सहारे बनी है। यह मार्च लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ जागरूकता का संदेश देकर संपन्न हुआ।

विरोध प्रदर्शन में हाजी अख्तर पुन्हाना, आमिल चैयरमैन ब्लॉक समिति, मुबारिक मलिक, शाहीन शम्स, मदन तंवर पार्षद, साहिद पतरिया, महेंद्र आकेड़ा, चौ. सपात मेवली, पहलू सरपंच कंवरसीका, साजिद सरपंच रेवासन, अंजुम पार्षद बसई, हाजी जानू पूर्व सरपंच दिहाना, नईम इकबाल, इमरान सरपंच फिरोजपुर नमक, शोराब सरपंच मालब, सल्ली घासेड़ा, वल्ली पार्षद घासेड़ा, अहमद चैयरमैन अलावलपुर, वहीद सलम्बा, जक्की सलम्बा, सखावत बसई, संजय सरपंच बैंसी, मकसूद अड़बर, अब्बास जयसिंहपुर, महमूद सरपंच सालाहेडी, सिराजुद्दीन, इक्का नूह, नसीम, शमीम चंदैनी व अन्य साथीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *