सीबीएसई क्लस्टर कबड्डी बालिका में रोहतक ने 14, हिसार ने 17 और चरखी दादरी ने 19 वर्ष वर्ग में चैंपियनशिप ट्राफी जीती

0

-ब्राइटवेज इंटरनेशनल स्कूल खरखौदा सोनीपत में हुआ आयोजन
समाचार गेट/आकाश दीप
सोनीपत
। दुष्यंत धनखड फरीदाबाद के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी बी एस ई क्लस्टर 15 कबड्डी गर्ल्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 14 अगस्त से 16 अगस्त तक मटिंडू रोड खरखौदा सोनीपत में ब्राइटवेज इंटरनेशनल स्कूल में किया गया और 14 साल लड़की वर्ग में एल बी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खानौर रोहतक की टीम ने अनुशासित खेल दिखाते हुए गुरुग्राम को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीती।
रोहतक टीम में खिलाड़ी दिक्षा, चंचल, वान्या, नेहा, नैंसी,विभा,राधिका शर्मा, वंशिका,निशी,चेतना,
जीवीका और वर्षा रही। स्कूल चेयरमैन दिनेश पुनिया और टीम कोच प्रमिला देवी ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।

आयोजन समिति की वाइस चेयरमैन सुमन राठी झज्जर ने बताया कि 17 साल आयु वर्ग लडकी में ग्लैक्सी इंटरनेशनल स्कूल राजली हिसार की टीम के चीफ कोच अमित मलिक और कोच पूनम चहल के निर्देशन में रूबी,कनिका, गरिमा,तन्नू, आकांक्षा, जैस्मीन, तमन्ना और अमिक्षा ने बहुत ही अच्छा खेल प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजेता बनाया और चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा किया।

मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने कहा कि यदुवंशी शिक्षा निकेतन मंदौला चरखी दादरी की 19 साल आयु वर्ग लडकी टीम ने चीफ कोच सुरेंदर फौगाट और कोच रितु के नेतृत्व में खेलते हुए वर्षा, वंदना, तन्नू, अंजलि, सुनीता,जोया, नेहा,यलेना और साक्षी ने अपने लम्बे अनुभव खेल का प्रदर्शन कर चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया और चैंपियनशिप ट्राफी जीती।

सभी आयु वर्गों की चैंपियन टीम को आयोजन समिति के चेयरमैन अमित राठी भापडौदा झज्जर, वाइस चेयरमैन सुमन राठी झज्जर, मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन सत्यवीर धनखड,वाइस चेयरमैन राकेश फौजी झज्जर, टैक्नीकल कमेटी की चेयरमैन सावी सोलंकी स्कूल प्रिंसिपल खरखौदा और वाइस चेयरमैन किरण जून स्कूल वाइस प्रिंसिपल एवं सहायक निदेशक दुष्यंत धनखड फरीदाबाद ने सभी खिलाड़ियों को कसौली (हिमाचल प्रदेश) सितंबर में आयोजित होने वाली सी बी एस ई नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *