भोजावास में अवैध शराब का कारोबार करने वाले युवकों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाई

-पुलिस ने चार युवकों को किया नामजद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने के लिए पिस्तोल तानकर हवाई फायर करने तथा धमकी देकर दहशत पैदा करने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों के विरूध केस दर्ज किया है। इस बारे में भोजावास वासी विनोद ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पडोस में रहने वाला सोमबीर उर्फ बल्लू अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता है। जिससे उन्हें परेशान का सामना करना पड रहा है। उन्होंने अवैध रूप शराब बेचने वाले युवक सोमबीर की शिकायत करने को कहा था। शुक्रवार को समय करीब साढे 9 बजे जब वह अपने घर के पास खडा था तब सोमबीर उर्फ बल्लू, हेमंत, घनश्याम उर्फ मोटा, अंकुर उर्फ बोना बाइक पर सवार होकर आए। हेमंत के पास पिस्टल था। जिसने दहशत फैलाने के लिए दो हवाई फायर किए। सोमबीर, मोटा व अंकुर डंडे दीवारों पर मारकर उन्हें धमकी दे रहे थे। शोर मचाने पर वे लोग मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी पीडित ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। पुलिस ने घटना स्थल का मौका निरीक्षण करने के बाद विनोद की शिकायत पर उपरोक्त चारों आरोपियों के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।