अग्रवाल काॅलेज में विद्यार्थियों को हेलमेट की आवश्यकता और फायदों पर किया जागरूक

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ | अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2025 को विद्यार्थियों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने के उपयोगिता पर जागरुक किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना, इसके फायदे, गलत दिशा में ड्राइविंग से बचना, उचित दूरी एवं नियंत्रित गति जैसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना भी है। आयोजन की प्रेरणा अग्रवाल महाविद्यालय की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता जी एवं महासचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी और महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार गुप्ता जी के निर्देशन में प्राप्त हुई। डॉ० संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि हेलमेट सिर की चोटों को कम करने में कारगर है और हेलमेट पहनने से आपके सिर पर दुर्घटना के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है।
सड़क सुरक्षा क्लब की कन्वीनर डॉ० सुप्रिया ढांडा ने विद्यार्थियों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे मे बताते हुए कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों से संबंधित होती है जिनमें से कई मामलों में हेलमेट न पहनने के कारण व्यक्ति की मौत होती है। डॉ० सुप्रिया ने अपने व्याख्यान में बताया कि अध्ययनों से पता चला है कि हेलमेट पहनने से गंभीर मस्तिष्क की चोट और मृत्यु का जोखिम कम हो जाता है क्योंकि गिरने या टक्कर के दौरान, ज़्यादातर प्रभाव आपके सिर और मस्तिष्क के बजाय हेलमेट द्वारा अवशोषित की जाती है जिससे बचाव हो जाता हैं। व्याख्यान से महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हेलमेट लगाने के महत्व को जाना तथा भविष्य में सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने की शपथ ली। महाविद्यालय में दुपहिया वाहन पर आने वाले विद्यार्थियों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता कर, इसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजक डॉ० सुप्रिया ढांडा, उपसंयोजक डॉ० सीमा मलिक, सह संयोजक डॉ० रीतिका, क्लब सदस्य नेहा गोयल, अनीता, डॉ रेणु बाला, श्री लवकेश, सोनिया यादव, श्री मोहित हुड्डा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।