नल्हड़ मेडिकल कॉलेज मैं जल्द किया जाएगा सुधार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह। चौधरी जाहिद हुसैन नूंह जिला में वर्षों पूर्व बने शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में आज भी कई प्रकार की अव्यवस्था फैली है। समय समय पर कॉलेज की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोग अपनी विभिन्न मांगों को उठाते रहे हैं। सरकार को अब भी मेडिल कॉलेज की सेहत को सुधारने की जरूरत है तभी जाकर यहां पर इलाज कराने वालों की सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है। इसी कड़ी में नूंह विधानसभा से पूर्व चेयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन ने शुक्रवार को नलहड मेडिकल कॉलेज के निदेशक मुकेश कुमार से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं को तुंरत दूर कराने की मांग की। इसके लिए भाजपा नेता ने कॉलेज निदेशक को कॉलेज में सुधार के लिए 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जिसमें कुछ समस्याओं के समाधान का जल्द आश्वासन दिया तो कुछ समस्याओं को जल्द समाधान करने के लिए कहा। इस मौके पर जाहिद हुसैन चेयरमैन ने बताया कि नूंह जिला में एकमात्र नलहड मेडिकल कॉलेज है जिसमें सरकार ने बीते दिनों काफी सुधार किया है लेकिन यहां पर अभी भी काफी सुधार करने की जरूरत है। तभी जाकर यहां की आवाम को मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कॉलेज निदेशक को स्पष्ट निर्देश दिए की सरकार की और से किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसलिए कॉलेज निदेशक भी यहां की सभी समस्याओं को प्रमुखता से सरकार को अवगत कराए ताकि समय रहते यहां की समस्याओं का समाधान करा सके। चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन ने अल्ट्रासाउंड के अलावा मरीजों की विभिन्न जांच के साथ दवाईयों की कमी को प्रमुखता के साथ उठाया। जिस पर कॉलेज निदेशक ने बताया कि कुछ समस्याओं का समाधान कराया गया है तो कुछ समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कॉलेज निदेशक ने बताया कि अस्पताल की छत मरम्मत के अलावा शौचालयों को दुरूस्त करने के लिए हरियाणा पुलिस कॉरपोरेशन द्वारा जल्द कार्य किया जाएगा सरकार की और से टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री जल्द करेंगी दौरा :
भाजपा नेता चौधरी जाहिद हुसैन ने बताया कि कॉलेज में जल्द प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री बहन आरती राव दौरा करेंगी। यहां पर जो भी समस्याएं है उनका प्राथमिकता के साथ समाधान कराया जाएगा।