निपुण विद्यार्थियों के बुनियादी शिक्षा स्तर सुधार के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम: एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार 

0

– निपुण हरियाणा मिशन के तहत निपुण संवाद-मीडिया के साथ जिला मीडिया कार्यशाला का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया निपुण हरियाणा मिशन प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को बुनियादी पठन, लेखन और गणना के ज्ञान में समक्ष बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह मिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति व निपुण भारत मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य कर रहा है। जिला नूंह मेें इस मिशन के तहत निरंतर कार्य किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा व ज्ञान की नींव को मजबूत किया जा सके। 

 एसडीएम संजीव कुमार शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के तहत निपुण संवाद-मीडिया के साथ जिला मीडिया कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षा सुधार, सामुदायिक जागरुकता और मीडिया की सक्रिय भागीदारी को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाना था। एसडीएम ने कहा कि निपुण कार्यक्रम में मीडिया की बड़ी भूमिका है। मीडिया ही ऐसा माध्यम है, जब निपुण मिशन की पूरी रूपरेखा को बच्चे व अभिभावक समझेंगे। यह मिशन बाल वाटिका से कक्षा पांचवी तक चलाया जा रहा है, जहां पर अध्यापकों की भी जिम्मेवारी बनती है कि वे पांचवी कक्षा तक विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर में गुणात्मक सुधार की दिशा में कार्य करें तथा निपुण मिशन में नूंह को प्रदेश में नंबर वन जिला बनाएं। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता के साथ अगर कोई कार्य किया जाए तो उसके परिणाम भी सार्थक आते हैं। मीडिया जब निपुण मिशन को अधिक प्रचारित व प्रसारित करेगा, तो विद्यार्थियों को भी मोटिवेशन मिलेगा और वे शिक्षा के प्रति पे्ररित होंगे। 

 नगराधीश आशीष कुमार ने बताया कि निपुण मिशन के तहत स्कूलों में बुनियादी साक्षरता जैसे विद्यार्थियों को कहानी, पैराग्राफ, वाक्य और शब्दों को पढ़ने तथा समझने में सक्षम बनाने की दिशा में कार्य किया जाता है। इसके साथ ही बच्चों को संख्याओं की समझ विकसित करने, गणितीय संक्रियाएं हल करने और तार्किक ढंग से सोचने में सक्षम बनाया जाता है। इसमें खेल-आधारित एवं अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देने व शिक्षण की गुणवत्ता को मापने के लिए सतत निगरानी और मूल्यांकन प्रक्रियाएं की जाती हैं। उन्होंने कहा कि जब बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार आता है तो उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। 

 कार्यक्रम में एफएलएल कार्डिनेटर कुसुम मलिक ने बताया कि निपुण मिशन के तहत जिला में शिक्षा विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार के लिए अध्यापक निरंतर मेहनत कर रहे हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य निपुण मिशन की प्रगति, प्राथमिक शिक्षा में सुधार, निगरानी प्रणाली को मजबूत करने और मीडिया की भूमिका पर विचार-विमर्श करना था। इस मिशन को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। सभी प्राथमिक विद्यालयों में मिशन की गतिविधियां सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से निपुण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक प्रयास है, जो न केवल बच्चों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठा रहा है, बल्कि उनके समग्र बौद्धिक विकास में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। यह मिशन सब पढ़ें, सब बढ़ें की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है और भविष्य में जिला नूंह में इस दिशा में और तत्परता से कार्य किए जाएंगे। इस वर्कशॉप में पत्रकार हारुन व अन्य भी अपने विचार रखे। इस दौरान, मीडिया प्रतिनिधियों ने नूहं जिले में ड्रॉपआउट दर और अन्य शैक्षिक चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रश्न-उत्तर सत्र के माध्यम से मीडिया के प्रश्नों का उत्तर दिया और निपुण मिशन की प्रभावशीलता को स्पष्ट किया। इस आयोजन में उपस्थित 16 मीडिया प्रतिनिधियों ने सहमति जताई कि शिक्षा में हो रहे सकारात्मक बदलावों को उजागर करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने निपुण मिशन को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने और समाज में इसकी पहुंच को बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यशाला में कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन से सीनियर प्रोग्राम मैनेजर नरेंद्र शर्मा ने शिक्षा में सामुदायिक बदलाव और मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। 

 इस कार्यशाला में वरिष्ठï पत्रकार कासिम खान, अनिल मोहनियां,दिनेश देशवाल, आस मोहम्मद, राजीव प्रजापति, दीपक कुमार, ताहिर हुसैन, लियाकत अली, वकील, अनंतराम खटाना, असलम, सोनू वर्मा, जुबैर सहित अन्य पत्रकार व कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन से प्रोग्राम मैनेजर रियाज मीर, सीनियर प्रोग्राम लीडर चंदन वर्मा और मनीष मेहरा, प्रोग्राम लीडर सुमन, गांधी फेलो अभिजीत और विकाश कुमार, तथा एडमिन टीम के राजू और अज़ीज शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed