देश की प्रगति में शिक्षा का अहम योगदान:नरेंद्र यादव
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | शिक्षा से उन्नति के द्वार खुलते हैं। उच्च एवं गुणवत्तापरक शिक्षा देश की प्रगति में सहायक होती है। ये विचार आरपीएस इंटरनैशनल स्कूल रेवाड़ी रोड़ कनीना के प्रांगण में एडवोकेट नरेद्र यादव ने उपस्थितजनों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के चंहुमुखी विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन लगातार प्रयासरत है। जिसके चलते उन्हें खेलकूद,सांस्कृतिक,विज्ञान प्रदर्शनी,मॉडल्स,इनोवेशन में प्रतिनिधित्व दिया जाता है। विद्यार्थी उपरोक्त विषयों में महारत हासिल कर जीवन की ऊंची उडान भरने के लिए अग्रसर हैं। एडवोकेट ओपी यादव ने करीब 3 दशक पूर्व महेंद्रगढ जिले में शिक्षा के क्षेत्र में जो पौधा लगाया था वह आज वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। इस संस्थान से पढलिखकर निकले युवा वर्तमान समय में ऊंचे ओहदे पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि आरपीएस स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों का भी निर्ववहन कर रहा है। संस्थान में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।
इस समारोह के साथ-साथ उन्होंने पत्रकार परिचय सम्मेलन को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज व प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करते हैं। जोखिमभरा पत्रकारिता कार्य आज भले ही व्यवसाय बन गया है लेकिन आजादी के दौरान यह एक मिशन के रूप में थी। पत्रकार अपनी लेखनी का उपयोग समाज व देशहित में करें। जिससे देश व समाज सशक्त व मजबूत बन सके। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर एडवोकेट राजेश यादव,प्रदीप यादव, नरेंद्र कुमार सहित पत्रकार, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी हाजिर थे।