रेमेडियल कार्य योजना को धरातल पर लागू करें : राजेंद्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | निपुण हरियाणा मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु खंड नूंह में प्राथमिक अध्यापकों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 125 अध्यापकों को रेमेडियल कार्य योजना पर प्रशिक्षित किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जीरो पीरियड के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी पर केंद्रित, कॉम्पिटेंसी आधारित हस्तक्षेप को सुनिश्चित करना रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी नूंह राजेंद्र शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अध्यापक जीरो पीरियड में योजना के अनुसार बच्चों के साथ गंभीरता से कार्य करें और विद्यालयों को सी श्रेणी से बी तथा बी से ए श्रेणी में लाने की दिशा में ठोस प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि ए श्रेणी में शामिल विद्यालय अपनी गुणवत्ता बनाए रखें। इन विद्यार्थियों को अपने बच्चों की तरह संवेदनशीलता से पढ़ाएं।
प्रशिक्षण सत्रों में मनीष कुमार, कृष्ण कुमार खेड़ा, कुलदीप मोंगिया, तफज्जुल हुसैन, रवीना एवं संगीता द्वारा अध्यापकों को सेंसस असेसमेंट-2 के आधार पर विद्यार्थियों को सपोर्टेड, रिकॉग्नाइज्ड एवं एक्सीलेंट श्रेणियों में वर्गीकृत कर, उनके लिए स्किल पासबुक तैयार करने एवं ग्रुप आधारित रेमेडियल कार्य करने की विस्तृत रणनीति समझाई गई।
अध्यापकों ने प्रशिक्षण के दौरान स्वयं स्किल पासबुक बनाकर प्रैक्टिकल अभ्यास भी किया।
खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि सभी प्लान्ड और कमिटेड तरीके से कार्य करेंगे तो आगामी असेसमेंट में खंड के अधिकांश विद्यालय ए अथवा बी श्रेणी में अवश्य आएंगे।
जिला बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कोऑर्डिनेटर डॉ. कुसुम मलिक ने विद्यार्थियों की नियमित अटेंडेंस को योजना की सफलता का मुख्य फैक्टर बताया।
उन्होंने कहा कि अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित होने पर ही शब्द पहचान, शब्द एवं वाक्य पठन, ब्लेंडिंग, हिंदी में 45 से 60 शब्द प्रति मिनट इफेक्टिव रीडिंग, तथा गणित में 99 तक संख्या पहचान, संख्या पैटर्न, एक अंक एवं दो अंकों के जोड़-घटाव (हासिल एवं बिना हासिल) तथा सिंगल डिजिट के गुणा जैसे लक्ष्यों को प्रभावी रूप से प्राप्त किया जा सकता है।
इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन में खंड के एफएलएन नोडल अधिकारी अब्दुल वारिस, टेक्निकल ऑफिसर पारुल, तथा कमल, साबिर, समीर एवं अतुल का सराहनीय सहयोग रहा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड नूंह में निपुण हरियाणा मिशन को ग्राउंड लेवल पर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
