रेमेडियल कार्य योजना को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करें : डॉ. कुसुम मलिक

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | खंड में रेमेडियल कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नूंह में कार्यरत सभी शिक्षा सहायकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद के मार्गदर्शन में तथा जिला बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान समन्वयक डॉ. कुसुम मलिक द्वारा संपन्न कराया गया।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कुसुम मलिक ने कहा कि “रेमेडियल कार्य योजना को केवल कागजों तक सीमित न रखा जाए, बल्कि इसे प्रत्येक कक्षा में प्रभावी रूप से धरातल पर लागू किया जाए, ताकि नूंह जिले का हर बच्चा निपुण बन सके।”

डेटा आधारित समूह विभाजन एवं कक्षा प्रबंधन

डॉ. कुसुम मलिक ने शिक्षा सहायकों को निर्देश दिए कि वे 45 दिवसीय सूक्ष्म योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को समर्थित, मान्यता प्राप्त एवं उत्कृष्ट—इन तीन समूहों में विभाजित कर शिक्षण कार्य करें।

उन्होंने बताया कि शून्य काल के दौरान—

प्रारंभिक 10 मिनट समर्थित एवं मान्यता प्राप्त समूह के साथ दक्षताओं पर कार्य किया जाए।

अगले 10 से 15 मिनट समर्थित समूह पर केंद्रित शिक्षण किया जाए।

5 से 7 मिनट मान्यता प्राप्त समूह के लिए निर्धारित हों।

उत्कृष्ट समूह के विद्यार्थियों को सहपाठी सहयोगी के रूप में उपयोग किया जाए।

निपुण लक्ष्य हेतु स्पष्ट कार्ययोजना

डॉ. कुसुम मलिक ने कहा कि यदि प्रतिदिन शून्य काल में 30 मिनट साक्षरता एवं 30 मिनट संख्याज्ञान पर सुनियोजित रेमेडियल कार्य किया जाए, तो विद्यार्थी—

वर्ण, शब्द एवं वाक्य पठन

प्रति मिनट 45 से 60 शब्दों का समझ सहित पठन

99 तक की संख्याओं की पहचान

एक अंक एवं दो अंकों का जोड़-घटाव (हासिल एवं बिना हासिल)

एक अंक का गुणा

जैसी मुख्य दक्षताओं में निपुणता प्राप्त कर सकते हैं। इससे विद्यालयों को सी श्रेणी से बी श्रेणी में लाया जा सकेगा।

साप्ताहिक आकलन पर विशेष जोर

खंड स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान नोडल अधिकारी अब्दुल वारिस ने शिक्षा सहायकों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक सप्ताह बच्चों का आकलन करें तथा आकलन के आधार पर शिक्षण रणनीतियों में निरंतर सुधार करें।

इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन से नरेंद्र कुमार एवं चंदन वर्मा, ज्ञानशाला शिक्षा सहायक गैर सरकारी संस्था से तोयज, वारिस एवं संजय कुमार सहित नूंह खंड के सभी शिक्षा सहायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed