स्टॉर्म वाटर लाइन पर कब्जे को तुरंत करें खाली: धीरेंद्र खड़गटा

0

-स्ट्रीट लाइट के लिए डीपीआर तैयार, स्काडा स्कीम के तहत लगेगी नई स्ट्रीट लाइट: निगम आयुक्त
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने आज निगम के वार्ड 24 मे अधिकारियों की टीम के साथ दौरा किया।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक-एक करके सभी वार्डो का दौरा किया जा रहा है ताकि वार्ड के निवासियों को नगर निगम कार्यालय में अपनी समस्याओं के लिए चक्कर ना काटने पड़े , इसलिए उन्होंने आमजन के बीच जाकर शिकायतों को सुनना और उनके निपटान के लिए यह अभियान चलाया है।
फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने दूसरे दिन आज वार्ड 24 का दौरा किया। उनके साथ वार्ड के पार्षद जितेंद्र उर्फ बिल्लू यादव सहित सेक्टर वासी मौजूद रहे।
इस अभियान का उद्देश्य निगम आयुक्त द्वारा हर वार्ड में समस्याओं की जानकारी के साथ-साथ धरातल पर चल रही योजनाओं के विकास कार्यों की जानकारी लेना और विकास कार्यों को समयसीमा में पूरा
कराना है साथ ही नागरिकों की समस्याओं को जानकर उनका निस्तारण करना है।
निगम आयुक्त के साथ जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार,एक्सईएन महेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉo नीतीश परवाल,एसडीओ पंकज, संबंधित जेई, सफाई जॉन इंचार्ज ओमप्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे।
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि आज वार्ड नंबर 24 से उन्होंने विशेष अभियान की शुरुआत की इस अभियान में स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री राजेश नागर के निजी सचिव मनीष चड्ढा भी मौजूद रहे।
पार्षद बिल्लू यादव ने निगम आयुक्त को वार्ड का दौरा भी करवाया और इस दौरान उन्होंने झरिया मार्किट के पास हो रहे अतिक्रमण और कूड़ा क्लेशन प्वाइंट की अव्यवस्था को भी दिखाया, इसके अलावा उन्होंने शिव कॉलोनी में गलियों का निर्माण, नई स्ट्रीट लाइट की मांग के अलावा अन्य विकास कार्यों टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के भी मांग निगम कमिश्नर के समक्ष रखी।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों को अवगत कराते हुए निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी है कि जल्द ही इस इलाके में नई स्ट्रीट लाइटों का सपना पूरा होगा और अब यह स्ट्रीट लाइट स्काडा स्कीम के तहत लगाई जाएगी जिसकी भी डीपीआर तैयार हो चुकी है। ये लाइट स्वयं जलेगी और बंद होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *