आज जल बचाओगे तभी आने वाला कल बचा पाओगे: संदीप शर्मा

0

पानी को बचाया जा सकता हैं बनाया नहीं जा सकता
 -तावडू खंड के गांव बिस्सर अकबर पुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नमस्ते डे मनाया गया 
 -नमस्ते डे मनाकर व रैली के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण हेतु प्रेरित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नमस्ते डे कार्यक्रम के उपलक्ष्य में खंड के गांव बिस्सर अकबर पुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से ग्राम पंचायत बिस्सर अकबर पुर में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। गांव बिस्सर अकबर पुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन ने जहां जल संरक्षण को लेकर नमस्ते डे कार्यक्रम का आयोजन किया, वहीं रैली और जल चौपाल के माध्यम से समस्त ग्रामीणों व विद्यार्थियों को पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हर घर में लगे नल पर टूंटी लगाने का आह्वान किया। नमस्ते डे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों व ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। आज के इस नमस्ते डे कार्यक्रम में बिस्सर अकबर पुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इसके साथ-साथ तावडू खंड के गांव बिस्सर अकबर पुर में भी नमस्ते डे कार्यक्रम के अवसर पर रैली और जल चौपाल का आयोजन किया गया। नमस्ते डे के अवसर पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड संयोजक संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों से अपील की गांव में रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करें की सभी अपने-अपने घरों में लगे नलों पर टूटियां लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें । क्योंकि पानी को बचाया जा सकता हैं बनाया नहीं जा सकता।अगर हर नल पर टूंटी लगी होगी तो कई हजार लीटर पानी को हम बर्बाद होने से बचा सकते हैं। खंड संयोजक संदीप शर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पानी से संबंधित समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 पर अधिकतम कॉल करने की सलाह दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच राजबीर शर्मा रहे राजबीर शर्मा व प्रधानाचार्य सतीश जी ने भी ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण में अपना अहम योगदान देने की बात कही व जल संरक्षण जैसे कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत अपना विशेष सहयोग करेगी और विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इस मौके पर विधालय स्टाफ प्रवीण कुमार सुरेंद्र विकास त्रिलोक सिंह राजेश कुमार अनिल कुमार सुख चैन भीम सिंह 

 अध्यापिकाएं सुजाता अनीता पूनम ललिता अनीता देवी मुकेश कुमारी सोनम मीरा सुशील देवी निशा और ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *