रेवाड़ी में पार्टी ने लिया गलत निर्णय तो करेंगे जमकर विरोध : केशव चौधरी
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। राव इंद्रजीत सिंह के घोर विरोधी और रणधीर सिंह का कापड़ीवास के कट्टर समर्थक जिला पंचनद अध्यक्ष केशव चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बहुत करीबी माने जाते हैं। केशव चौधरी ने एक बयान जारी करते हुए कहा हैं की इस बार पार्टी ने 2019 के चुनावों की तरह से कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर किसी ऐसे व्यक्ति या उसकी पत्नी को टिकट दी तो उसका भरपूर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा की पार्टी के सच्चे समर्थकों में से किसी को भी टिकट मिलेगी तो वह सब उसका साथ देंगे अन्यथा 2019 से भी ज्यादा जोरदार विरोध होगा। केशव चौधरी ने कहा की वह पंजाबी समाज से हैं और उनकी धर्मपत्नी संगीता यादव समाज से होने के नाते वह भी टिकट के हकदार हैं। यादव व पंजाबी समाज के अलावा एससी वोटर ही हर बार विधायक की जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। एक व्यक्ति पंजाबी और यादव वोटों के साथ साथ स्वामी धर्मदेव के भी ख़ास समर्थकों में से एक हैं। इन विधान सभा चुनाव में केशव चौधरी अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगड़ने के साथ-साथ रेवाड़ी सीट पर जीत भी दर्ज कर करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को एक सोची समझी रणनीति के तहत इस बार रेवाड़ी सीट से उम्मीदवार का चयन करना होगा। केशव चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राव इंद्रजीत सिंह जिस शख्स के लिए प्रचार कर चुके उसके बाद भी वह हार गया, इससे साफ है कि इस बार पार्टी उसको या उसके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने की भूल ना करें। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर की जनता जिसे पसंद नहीं करती अगर पार्टी उसे टिकट देती है तो इस बार उसका और पार्टी, दोनों का जबरदस्त विरोध होगा। उन्होंने पार्टी से निवेदन किया कि यदि उन्हें टिकट दी जाए तो इस बार पंजाबी और यादव समाज के वोटर मिलकर नया इतिहास लिख सकते हैं। क्योंकि पंजाबी समाज पर केशव चौधरी की मजबूत पकड़ होने की वजह से अगर उनकी धर्मपत्नी को टिकट दी जाती है तो यादव समर्थक भी उनके पक्ष में मतदान करेंगे। केशव चौधरी ने अपनी धर्मपत्नी संगीता यादव की टिकट के लिए मनोहर लाल खट्टर को पहले से ही आवेदन किया हुआ है। अब देखना होगा कि पार्टी हाईकमान उन्हें टिकट देते हैं या फिर उनके विरोध का सामना करेंगे।