पाकिस्तान घुटने नहीं टेकता तो लाहौर में फहराता तिरंगा: आजाद मोहम्मद 

0

-ऑपरेशंस सिंदूर ही प्रधानमंत्री का देश से किया वचन 
-नगीना तिरंगा यात्रा में गिनवाए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के राज 
-सेना के सम्मान में एकजुट देश, गिनवाए मोदी के काम

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कस्बा नगीना में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकली गई। तिरंगा यात्रा के संयोजक एवं पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद ने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना घुटने नहीं टेकती तो अबकी बार हमारी सेना लाहौर पर तिरंगा फहरा देती। जब-जब पाकिस्तानी सेना और आतंकियों ने मुंह उठाया है तब-तब भारतीय सेनाओं ने उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को वचन दिया था कि उनकी रक्षा के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। पहलगांव अटैक के बाद भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर भी उन्हीं के आदेश शुरू किया और सफलता मिली। पूरी दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने न केवल आतंकवादियों का सफाया किया बल्कि उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी आजाद मोहम्मद ने कहा कि भारत ने हमेशा बड़े भाई की भूमिका निभाई है लेकिन पाकिस्तान विदेशी ताकतों के इशारे और फंड पर नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। हमारा देश हिंदू-मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध की एकता के बंधन में बंधा है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों ने जो कर दिखाया है उससे पूरी दुनिया दंग है। ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री के साधे हुए नेतृत्व को जाता है। उनके नेतृत्व में देश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों हमारे बेगुनाह नागरिकों को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा था हमने उसका बदला लिया है। आज हर हाथ में तिरंगा, हर दिल में सेना का सम्मान और भारत माता के जयकारों से नगीना बगीची-करहेड़ा रोड़ की सड़कें गूंज उठीं हैं। मौके पर तिरंगा यात्रा संयोजक चौधरी आजाद मोहम्मद, भाजपा जिला महामंत्री शिव कुमार आर्य, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रशिक्षण मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज गजमोती, पूर्व मंडलाध्यक्ष महावीर सैनी, नगीना मंडल अध्यक्ष चेतराम सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदलाल प्रजापत, बीरबल भारद्वाज, मरोड़ा मंडल अध्यक्ष साहिद खान, परवेज, मुस्तफा, पूर्व मंडल महामंत्री तुलाराम सैनी, रजमल खान, लक्ष्मण, किशन ठेकेदार, स्कूली शिक्षक व बच्चे समेत नगीना के काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *