कांग्रेस सरकार बनी तो पृथला क्षेत्र में भी शहरी तर्ज पर होगा विकास: लुकमान रमीज

0

रघुबीर तेवतिया के लिए प्रचार के आखिरी दिन लोगों से मांगा समर्थन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया को समर्थन देते हुए कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष माइनोरिटी डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश एवं कोर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश जिला मेवात प्रभारी ओबीसी सेल लुकमान रमीज ने भाजपा सरकार पर ग्रामीण विकास के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस सालों में पूर्णरूप से देहात पृष्ठभूमि के क्षेत्र पृथला के साथ विकास व रोजगार के मामले में भेदभावपूर्ण नीति अपनाई गई है। यही कारण रहा है कि यह क्षेत्र विकास व रोजगार के मामले में पूरी तरह से पिछड गया है। इसलिए अब समय आ गया है कि जब ऐसे दोमुंही राजनेताओं को वोट की चोट से सबक सिखाएं। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और अगर लोगों ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा तो सरकार बनते ही फिर से पृथला क्षेत्र को विकास, रोजगार व भाईचारे की भावना को बढाते हुए यहां ईमानदारी से जनसेवा की जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी तेवतिया गुरूवार को अपने चुनावी अभियान के तहत पृथला क्षेत्र के गांव सीकरी मैं लुकमान रमीज द्वारा आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सभा में जुटी भारी भीड ने चुनावी सभा को ही रैली का रूप दे दिया है। रघुबीर तेवतिया ने कहा कि असली भारत गावों में ही बसता है और इसी सोच को सार्थक करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सदां गावों का विकास भी शहरी तर्ज पर किया था। और ग्रामीण आंचल को भी विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम किया था। इस मौके पर उनका फूलमालाओं व पगडी बांधकर स्वागत और सम्मान कर विजयी आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुकमान रमीज के साथ गुलाब रावत, टीका डागर, रविंद्र अहलावत, स्वराज रावत, अक्षय कौशिक, अनुज नागर सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *