बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ यदि व्यवहारिक ज्ञान भी मिले तो उन्हें उस विषय को समझने में ज्यादा आसानी मिलती है

0

साथ ही वह विषयवस्तु बच्चों को हमेशा ध्यान भी रहती है। 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्राचार्य एस एम इनाम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका के प्राचार्य सैयद मोहम्मद इनाम ने एनएसक्यूएफ कार्यक्रम के तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग गतिविधि के अंतर्गत अलवर स्थित मानसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हेल्थ केयर और सेंसेशन ब्यूटी संस्थान में ब्यूटी एंड वैलनेस विषय की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करने के लिए चौथे दिन गई छात्राओं की वापसी पर प्रकट किया।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 9वी से 12वीं तक की ऐसी सभी छात्राएं जिन्होंने एनएसक्यूएफ के अंतर्गत ब्यूटी एंड वैलनेस और हेल्थ केयर विषय लिया हुआ है, ऐसी सभी छात्राओं को चार दिवसीय 16 घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग किसी संबंधित प्रतिष्ठित संस्थान से लेनी होती है।अलवर स्थित मानसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकेश गुप्ता ने चारों दिन छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। डॉक्टर ज़ुबैर खान (जनरल फिजिशियन) ने  नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU): के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया नवजात शिशु जो गंभीर रूप से बीमार हैं, समय से पहले पैदा हुए हैं, या जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन्हें NICU में भर्ती किया जाता है. यह अस्पताल का एक विशेष विभाग है जहाँ नवजात शिशुओं को गहन चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाती है. ब्यूटी एंड वैलनेस का व्यवसायिक प्रशिक्षण सेंसेशन ब्यूटी संस्थान की बिंदु कपूर ने दिया।छात्रा तनिष्का व नेहा ने बताया कि हमने संस्थान में ऐसी मशीन और सौंदर्य उपचार सामग्री को व्यक्तिगत रूप से छूकर अनुभव किया जिन्हें पहले हमने कभी नहीं देखा था।जबकि हेल्थ केयर की छात्रा कनिका सैनी व चंचल ने कहा कि चारों दिन ही हमें बड़े ही ध्यान पूर्वक सीखने को मिला। इस दौरान ब्यूटी एंड वैलनेस की व्यावसायिक अध्यापिका सपना एवं हेल्थ केयर की संजू मजोका ने विद्यालय प्राचार्य, मानसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल और सेंसेशन ब्यूटी संस्थान का धन्यवाद किया। इस दौरान एमडी इरफान (सोशल एक्टिविस्ट) हिंदी प्रवक्ता रेनू बाला,इतिहास प्रवक्ता पूजा एवं डॉ. ज़ुबैर खान (जनरल फिजिशियन) सुनील यादव(आईसीयू इंचार्ज)ने भी इन संस्थाओं के भ्रमण में छात्राओं का साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *