बीजेपी पार्टी ने दिया अबकी बार मौका तो विकाश की नही रहेगी कोई कसर: हरेंद्र
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामरतन के पुत्र हरेंद्र ने बाबरी मोड़ स्थित अपने कार्यालय पर शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर हरेंद्र ने कहा कि वह पिछले दस साल से होडल विधानसभा में बीजेपी पार्टी के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तथा उनके पिता में 2016 में हसनपुर, 2018 में होडल व 2019 मितरोल में बीजेपी के मुख्यमंत्री को बुलाकर उनके समक्ष शहर की मुख्य मांगों को रखा था जिनमें से अधिकतर मांगें पूरी हो चुकी है और जो मांग रह गई है उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता रहा हु और जो पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंप थी मैं उस पर हमेशा खरा उतरा हूं। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मेरे पिता पूर्व विधायक रामरतन होडल से चुनाव हारे थे तो उसके बाद से ही क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने तथा उनके पिता ने मुख्यमंत्री के समक्ष हसनपुर में बस अड्डा, यमुना पुल, तहसील होडल में रेस्ट हाउस, बच्चों के लिए कॉलेज, हॉस्पिटल, अग्रसेन पार्क, बस अड्डा की बड़ी मांगे रखी थी जिनमें से दो मांग अग्रसेन पार्क व बस अड्डा की मांग को छोड़कर सभी मांगों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार बीजेपी पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो इन दोनों मांगों के साथ-साथ विकाश के अन्य आयाम भी होडल विधानसभा में लाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री नायव सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर, व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अगर उन्हें अबकी बार होडल विधानसभा से मौका दिया तो वह विधानसभा में विकाश की कोई कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जितने भी प्रदेश अध्यक्ष रहे वह हमेशा विधानसभा का चुनाव हारे है और अबकी बार वह प्रदेश अध्यक्ष को हराकर इस सीट को बीजेपी की झोली में डालने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की जनता के बदलाव चाहती है जनता इन दोनों के कार्यकाल को पिछले काफी समय से देखती आ रही है और इन विधायकों ने क्षेत्र में विकास के नाम पर बस अपने घरों को भरने का काम किया है। हरेंद्र ने एक सवाल के जबाव में कहा कि कुछ लोग हमारे घर में फूट बताकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है, लेकिन उनका परिवार एक है और बीजेपी पार्टी के साथ है।
इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेश हसनपुर, दलीप बांसवा, राजवीर हसनपुर, कुंदन सरपंच हसनपुर, प्रताप नंबरदार सेडोली, रघुवीर लिखी, श्याम होडल, दीपचंद, जगप्रिय के अलावा सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।