होडल : अगर किसी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को डराया धमकाया दिया जाएगा माकूल जबाब : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | अशोका गार्डन मैं कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे विधानसभा सभा होडल मैं चुनाव मैं हार की समीक्छा की बीजेपी पर भी जमकर हल्ला बोला कहा बीजेपी ने छल कपट से चुनाव जीता 14 सीटों पर किए गए थे ई वी एम सेट वही कहा की होडल से जीते विधायक ने जनता से पेरो मैं ढोक देकर झूठ बोलकर वोट मांगे थे उदयभान ने खुले मंच से चेतावनी दी की अगर किसी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को धमकी दी या उनपर कोई झूठे मुकदमे लगाने की कोशिस की तो उसका जबाब दिया जाएगा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बीजेपी को जमकर घेरा कहा की बीजेपी ने झूठ कपट और 28 ई वी एम हैक कर चुनाव जीता है उदयभान ने कहा की कांग्रेस 65 सीट जीत रही थी और बीजेपी 20 सीट जीत रही थी हमने ई वी एम जाँच की शिकायत दे रखी है लेकिन सभी एजेंसिया कब्जे मैं है बीजेपी के कोई जाँच ईमानदारी से नहीं की जा रही है अब हरियाणा के बाद झारखण्ड और महाराष्ट्र मैं भी भी इसी ई वी एम सेट करके चुनाव जितने की तैयारी मैं है बीजेपी हमें तैयार रहना होगा सड़को पर आ कर संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा उदयभान ने कहा की बीजेपी के अमित शाह ने जो कहा था की 2050 तक बीजेपी राज करेगी अगर बीजेपी को इस बेईमानी से रोका नहीं गया तो अपनी बात पर खरे उतरेंगे बीजेपी ने पूरी गुंडागर्दी मचा रखी है कभी हिन्दू के नाम पर कभी मुशलमान के नाम पर लड़वाते उदयभान ने होडल से विधायक पर भी हमला बोलते हुए कहा की होडल से बीजेपी विधायक हरेंदर ने भी जनता के साथ धोखा किया है चुनाव मैं जनता के बिच जाकर लम्बी ढोक देकर झूठ बोलकर वोट मांगी थी और अब जिस जनता ने उसे वोट दी उसी जनता से कहता है की तुमने मुझे वोट ही नहीं दी वही उदयभान ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी ने कांग्रेस कार्य कर्ताओ को डराया धमकाया तो उसका माकूल जबाब दिया जाएगा उदयभान ने कहा की बीजेपी ने झूठ बेईमानी से चुनाव जीता है अंत मैं उदयभान ने अपने कावह चुनाव हारे नहीं, बल्कि ईवीएम हैक कर बेईमानी से हराया गया इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों गावों के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा सम्मेलन में पहुंचे सभी वक्ताओं ने विधान सभा चुनावों में हुई हार को लेकर विचार रखे और अपने अपने स्तर पर हार की जिम्मेदारी ली। कार्यकर्ता सम्मेलन में सेकड़ो गांव के कार्यकर्ताओ सहित ,उदयभान के पुत्र राजगोपाल, देवेश कुमार,राजेश शर्मा, अधिवक्ता बंशीलाल सौरोत, महेश कुमार,भूषण बेढ़ा, लाखाराम सौरोत,नरवीर भुलवाना, उदयस बेढा,सुनील भारद्वाज, सतबीर भिडूकी, ब्रहम्मानंनद महाराज,महेश कुमार सहित सैंकडों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।