आईसीएआई ने मनाया सीए महिला सेमिनार का आयोजन

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आईसीएआई के एनआईआरसी की फरीदाबाद शाखा ने महिला एवं युवा सदस्य उत्कृष्टता समिति, आईसीएआई के साथ मिलकर माइंडफुल मदरहुड और करियर व परिवार में संतुलन और वीएलसीसी वेलनेस हेल्थ टॉक पर आज, 11 मई, 2025 को आईसीएआई भवन, प्लॉट नंबर 43, सेक्टर -20 ए, फरीदाबाद में सुबह 10 बजे से सीए महिला सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें श्रीमती परवीन बत्रा जोशी, (माननीय मेयर) फरीदाबाद मुख्य अतिथि थीं । सीए राजेंद्र सिंह ढिल्लों शाखा के अध्यक्ष ने श्रीमती परवीन बत्रा जोशी, (माननीय मेयर) फरीदाबाद का स्वागत किया। श्रीमती परवीन बत्रा जोशी जी ने फरीदाबाद शाखा की सदस्यों के साथ महिला अधिकार और घरेलू हिंसा पर अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए और मुख्य अतिथि श्रीमती परवीन बत्रा जोशी ने सभी महिला सदस्यों को बताया कि वे कार्य-जीवन संतुलन बनाए रखते हुए अपने पेशेवर जीवन में कैसे प्रगति कर सकती हैं। सीएस रिया कथूरिया और डॉ. टीना हसीजा अतिथि वक्ताओं ने माइंडफुल मदरहुड और करियर और परिवार को संतुलित करने पर अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए, अन्य वक्ता सुश्री पूजा शर्मा ने वीएलसीसी वेलनेस हेल्थ टॉक पर अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए। आईसीएआई संस्थान महिला सशक्तीकरण के सरकार के उद्देश्य में भी योगदान दे रहा है। सीए डॉली दीप पांडेया और अन्य सभी समन्वयकों ने इस सेमिनार को सफल बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की। सीए संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष, एफबीडी शाखा सीए मोहित अग्रवाल, सचिव, एफबीडी शाखा, सीए गुलशन मिश्रा, कोषाध्यक्ष, एफबीडी शाखा, सीए विनायक गर्ग, कार्यकारी सदस्य और सीए पंकज बिंदल कार्यकारी सदस्य ने कार्यक्रम की कार्यवाही सफलतापूर्वक संचालित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *