वार्ष्णेय वैश्य धर्मशाला बनाने में पूरी मदद करूंगा: विपुल गोयल

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। श्री वार्ष्णेय वैश्य सेवा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने केबिनेट मंत्री विपुल गोयल से भेंट की। सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल ने नव वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में उनको मिठाई खिलाकर, पुष्प गुच्छ और शॉल से सम्मान कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं साथ ही धर्मशाला का शिलान्यास करने के लिए एक निवेदन-पत्र भी दिया जिसपर आदरणीय कैबिनेट मंत्री जी ने पूर्ण आश्वाशन दिया कि आप कुछ जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर फाइल मुझे दे दो। फिर मैं श्री वार्ष्णेय वैश्य धर्मशाला बनाने में पूरी मदद करूंगा। कैबिनेट मंत्री जी के कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल का पूरा मान-सम्मान किया गया। और जलपान की व्यवस्था भी की गई। आगे उन्होंने यह भी कहा कि वार्ष्णेय समाज को मैं अच्छी तरह से जानता हूं और वार्ष्णेय वैश्य समाज ने कई बार मुझे मुख्य अतिथि भी बनाया है। बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में कैबिनेट मंत्री जी से वार्तालाप हुआ। इस सबका श्रेय संगठन के सह-सचिव श्री मनीष गुप्ता जी को जाता है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल का जो मान-सम्मान किया और जो मिलने का समय दिया उसके लिए संगठन परिवार माननीय कैबिनेट मंत्री जी का दिल की गहराइयों से ढ़ेर सारा हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री जे.पी.गुप्ता जी, वी.के.गुप्ता जी, आर.सी.गुप्ता जी, अशोक कुमार गुप्ता जी,मनीष गुप्ता, भोजेन्द्र कुमार गुप्ता जी,आशीष गुप्ता जी,राम शरण गुप्ता जी, कृष्ण कान्त वार्ष्णेय जी, राजेश कुमार गुप्ता जी ‘सुरीर’, प्रकाश चन्द गुप्ता जी, निरंजन लाल गुप्ता जी, संजय गुप्ता जी, विशाल गुप्ता जी, डॉ.बी.कुमार वार्ष्णेय जी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *