फरीदाबाद शहर को सही मायने में स्मार्ट सिटी बनाकर दिखा दूंगा: सुनील तेवतिया
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद |आपके आर्शीवाद से जीत मिली तो फरीदाबाद शहर को सही मायने में स्मार्ट सिटी बनाकर दिखा दूंगा: सुनील तेवतियाप्रचार के अंतिम दिन रोड़ शो निकाल कर इनेलो प्रत्याशी ने झौंकी ताकतफरीदाबाद, 23 मई। इनेलो लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए फरीदाबाद विधानसभा, बडख़ल, एनआईटी, बल्लभगढ़, पृथला, पलवल, होडल व हथीन विधानसभा में अपने समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ रोड़ शो निकाला। यह रोड़ शो आज सैक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह पैलेस से शुरू होकर बल्लभगढ़ सहित सभी विधानसभाओं में होता हुआ इसका समापन होडल कार्यालय पर हुआ। जगह-जगह लोगों ने श्री तेवतिया व इनेलो पदाधिकारियों का पुष्प वर्षा व फूल मालाओं से स्वागत किया। इस बीच इनेलो समर्थकों द्वारा ठण्ड पानी की छबील भी लगाई। रोड़ शो के दौरान मार्ग में आने वाले मंदिर, गुरूद्वारों पर माथा टेका और विजयश्री का आर्शीवाद मांगा। श्री तेवतिया ने जगह-जगह अपने सम्बोधन में कहा कि जो प्यार आपने आज दिखाया है, जो पगडिय़ां आज मेरे सिर पर बांधी है उसका कर्ज वह विकास करके उतारेगें। उन्होंने कहा कि आपके आर्शीवाद से जीत मिली तो फरीदाबाद शहर को सही मायने में स्मार्ट सिटी बनाकर दिखा दूंगा।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधित समस्याओं का निदान भी करेगें। साथ ही पेयजल किल्लत, सफाई, सीवर व्यवस्था को दुरूस्त करेगें। 24 घंटे बिजली देगें, वहीं एक बड़ी मदर यूनिट लाकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने का काम करेगें। इसके बाद उन्होंने रोड़ शो के समापन पर सैक्टर-3 में उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी सरकार इनेलो पार्टी की है। लोगों को फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी जैसी पेश आ रही समस्याओं को खत्म करवाया जाएगा, बुजुर्गों को 7500 रूपए पेंशन दी जाएगी। महिलाओं को रसोई खर्च के लिए 11 सौ रूपए प्रति माह दिए जाएगें। इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर चौ. ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला के हाथों को मजबूत करें।इस मौके पर प्रदेश महासचिव महेन्द्र चौहान, राजकुमार तेवतिया, इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, युवा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, महिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, पलवल अध्यक्ष अजीत बॉबी, एनआईटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह, युवा नेता संजय पांचाल, जिला प्रधान महासचिव बच्चू सिंह तेवतिया, संजय डागर, पूर्व पार्षद बच्चू सिंह तेवतिया सिही, उदयवीर सहरावत, तैय्यब हुसैन भीमसिका, बलदेव देशवाल, सत्ते पहलवान, दिनेश दलाल, बोधराज रावत, सुरेश मोर, सुरेश वर्मा, विजय तेवतिया, अनिल तेवतिया, दिग्विजय तेवतिया, ओमदत्त नागर, राजीव शर्मा, सोनू हुड्डा, धर्मेन्द्र हुड्डा, कमलजीत सिंह, घीसाराम, चन्दन सिंह सौरोत, वेद पहलवान, रानी रावत, राजबाला, महावीर चौहान, रामपाल लिखी, बुधराम, पूनम चौधरी, चंदन सौरोत, रतन सौरोत आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।