बल्लभगढ़ विधानसभा के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ूँगा- मूलचंद शर्मा
जैन कालोनी ,गर्ग कालोनी पार्ट दो और आदर्श नगर मधु वाटिका के पास वाली बनेगी पक्की सड़के
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा को लगभग 2 करोड़ से ज़्यादा में विकास कार्यों की सौगात दी है । आदर्श नगर,गर्ग कालोनी भाग दो और जैन कालोनी में गलियों की के निर्माण कार्य की शुरुआत स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर किया।
बात दे की चुनावी जनसभा में लोगो से किए गए वायदों पर विधायक बनने के बाद विकास कार्यों की शुरुआत कर दी है,गर्ग कालोनी पार्ट दो और जैन कालोनी में आज करीब 1 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाली 34 गलियों को सीमेंटिड बनवाया जाएगा।जबकि 15 गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनवाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पहले बल्लभगढ़ की कालोनी में रहने वाले लोग विधायक से मलबे की मांग करते थे लेकिन अब सीमेंट्ड गलिया बनवाई जा रही हैं ।मूलभूत सुविधाओ को जनता तक पहुंचाने का काम भाजपा सरकार में किया गया है पहले लोग मीठे पानी के लिय प्रदर्शन करते थे लेकिन आज मीठा पानी सीवर लाइन के साथ साथ पक्की गलियों का निर्माण कार्य करवाया गया है,उन्होंने स्थानीय निवासियों का तीसरी बार विधायक बनाने पर धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मैं चुनावो में जनसंपर्क के दौरान कहता था की हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी और नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बनेगे वो बात सच साबित प्रदेश की जनता ने की है । उसके लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया।
इसके अलावा उन्होंने आदर्श नगर में मधु वाटिका के साथ वाले पॉकेट में टाइल्स से बनने वाली करीब 15 गलियों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस कार्य पर करीब 61 लाख की लागत आएगी। इन सभी गलियाओ में सीवर लाइन और पानी की लाइन का काम भी पहले ही हो चुका है । आदर्श नगर मधु वाटिका के साथ वाली पॉकेट में आज विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने करीब 15 गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय निवासियों के हाथो नारियल तुड़वाकर किया ।
जल्द ही ये सभी गलियां बनकर तैयार होंगी ।
इस मौके पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम,टिपर चंद शर्मा, हर परसाद गौड़,राकेश गुर्जर,योगेश शर्मा,संजय शर्मा,बुद्धा सैनी, केशव भाटी,पारस जैन,लखन बेनीवाल,नवीन चेची,राजेन्द्र पहलवान,महावीर सैनी,कोशल शर्मा ,सुभाष गौतम,नीरज दत्त,राजकुमार वर्मा,अभिषेक दीक्षित,दिनेश मुदगिल सतदेव शर्मा,जितेन्द्र बंसल,बृजलाल शर्मा,पीएल शर्मा सहित कालोनियों के बुजुर्ग और महिलाए भी मौजूद रहे ।