फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र की जनता की आवाज को हमेशा विधानसभा में बुलंद करता रहूंगा :- मामन खान
विधायक ने कहा विधानसभा में क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और झिर मंदिर के रास्ते पर स्ट्रीट लाइट लगाने का उठाया मुद्दा ।
पूर्व सीएम मनोहर लाल की घोषणाओं को पूरा करने की उठाई थी आवाज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा में रिकॉर्ड तोड वोटों से जीत दर्ज करने वाले फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के दुसरी बार विधायक बने मामन खान इंजीनियर ने रविवार को क्षेत्र के दर्जन भर गावों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की आवाज को उन्होंने विधानसभा में हमेशा बुलंद किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच में हमेशा रहकर उनके सुख-दुख में शामिल हुए हैं और आगे भी जनता के बीच में रहकर ही जनता की सेवा करेंगे।
विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि उन्होंने बीते दिनों विधानसभा में अपने विधानसभा क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार के सामने अपनी आवाज को बुलंद किया था। इतना ही नहीं मेवात के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को लेकर भी उन्होंने अपनी आवाज को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष उठाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में मेवात में कार्य करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि मेवात की समस्याओं को उठाना और उनका समाधान कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। विधायक मामन खान ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि आप लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपके सभी विकास कार्यों को करने का पूरा भरकस प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जो रिकॉर्ड तोड़ो से उन्हें जीताकर हरियाणा में नंबर वन जीत दिलाई है। उसके लिए वह हमेशा क्षेत्र के लोगों का आभारी रहेंगे। क्षेत्र के लोग ही उनकी असली पूंजी हैं वो राजनीति में पैसा कमाने या पद के लिए नहीं आए, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं क्षेत्र को लोगों का अगर कोई काम हो तो तुरंत उन्हें फोन पर बताएं वह तुरंत उनके बीच हाजिर होकर उनकी सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही और जनता का विकास कराना ही उनका राजनीतिक संकल्प है।