दादा शाह चोखा गांव में एतिहासिक जनसमर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। जावेद एडवोकेट
पुनहाना की जनता का विकास कराना ही होगा मुख्य उद्देश्य। हबीबुर्रहमान
पुनहाना बाइसी के शाह चोखा गांव में कांग्रेस के लिए उमड़ा जनसैलाब
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुनहाना से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद इलियास के लिए शाह चोखा में जन समर्थन कार्यक्रम में उमड़े जन सैलाब के लिए पुनहाना सिरोली बाइसी के लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा इतना ही नहीं गांव शाह चोखा में जो सरदारी ने मान सम्मान और समर्थन देकर पगड़ी बांधी है उसकी हमेशा लाज रखी जाएगी। उक्त बातें मोहम्मद इलियास के साहबजादे चौधरी जावेद एडवोकेट ने कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुनहाना से जो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहा हैं,वो भाजपा की बी टीम है,लेकिन सबको पता है कि वह भाजपा की गोदी में बैठकर राजनीति करते हैं और वैसे भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता जी मोहम्मद इलियास ने विधायक रहते हुए गांव शाह चोखा में बिजली का 33 केवी सब स्टेशन बनवाने के लिए डिमांड भेजी हुई थी, लेकिन चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद यह कार्य पूरा नहीं हो सका। कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले गांव शाह चोखा में 33 केवी बिजली का सब स्टेशन बनवाने का काम किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक हबीबुर रहमान ने कहा कि गांव शाह चोखा उनका अपना और पारिवारिक गांव है। यहां वो एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं और यह हमारी बाइसी का बड़ा और दादा साह चोखा का गांव है। जिनकी दुआओं और बरकतों से आज वह इस मुकाम पर है। उन्होंने कहा कि आज जो गांव शाह चोखा की सरदारी ने उन्हें समर्थन दिया है वह उसके लिए हमेशा शाह चोखा का आभारी रहेंगे और गांव शाह चोखा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पुनहाना में उनका चुनाव एक तरफा है और हर गांव में लगभग 60 से लेकर 70% लोग उन्हें वोट दे रहे हैं। आज प्रदेश में कांग्रेस की लहर को देखते हुए हर व्यक्ति सरकार के साथ रहना चाहता है और मोहम्मद इलियास को वोट दे रहा है। जिससे मोहम्मद इलियास भारी वोटो से चुनाव जीत कर विधानसभा में पांचवीं बार पहुंचेंगे और रिकॉर्ड तोड़ विकास करेंगे। इस दौरान यादराम गर्ग मेवाती,इरशाद चेयरमैन ,इब्राहिम इंजीनियर, हाजी अख्तर हुसैन, शौकत घुड़चड़ी, साकेत सरपंच, असगर सरपंच, सुन्नी सरपंच,हिकमतुलला, असगर सरपंच,तैयब चैयरमेन सिंगार, मकसूद जिला पार्षद,गुलदीन कुरैशी व गांव शाह चोखा की समस्त सरदारी सहित काफी लोग मौजूद रहे।