जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण व बर्बरतापूर्ण हमले की मजम्मत करता हूँ: जाकिर हुसैन 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण व बर्बरतापूर्ण हमले की मजम्मत करता हूँ। इस घटना से पूरे देश में गम का माहौल है। ये दिल दहला देने वाली घटना है। इस घटना में खासतौर पर मासूम हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया गया है जिससे पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है। 

आतंकवाद का कोई धर्म-मजहब नहीं होता। वो सिर्फ इंसानियत के नाम पर कलंक हैं। 

  हम केंद्र सरकार से माँग करते हैं कि जल्द से जल्द इन आतंकवादियों को पकड़कर इन्हें फाँसी की सजा दी जाए, जिससे पीड़ितों के परिवारों के गम कुछ कम हो सकें, उन्हें न्याय मिल सके। 

    सभी पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और उनके साथ मेरी दुआएं हैं। 

   दुःख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

   हम अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि इस घटना में जो घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द सेहतयाब होकर अपने घर लोटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *