देश की राष्ट्रभक्त पार्टी से जुड़ने पर है मुझे गर्व: जितेन्द्र भड़ाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और दूरदर्शिता से हैं जितेन्द्र भड़ाना
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सबके दिलों पर राज करने वाले, होनहार,लाडले और सबके सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) के भारतीय जनता पार्टी ज्वाईन करने पर लोगों में ख़ुशी का माहौल है और जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) के लकड़पुर कार्यालय पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। यह लोगों का प्यार ही है कि फरीदाबाद के हर वार्ड से उन्हें बधार्द देने के लिए सैकड़ो लोग आ रहे है। जितेन्द्र भड़ाना भी लोगो को मोदी जी की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे है और हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर जी के स्वभाव और काम करने के तरीक़े भूरि भूरि प्रंशसा कर है। इस मौके पर जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और देश की राष्ट्रभक्त पार्टी से जुडुने पर मुझे गर्व है। में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों और दूरदर्शिता से बहुत प्रभावित हुं। उन्होनें कहा कि हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर फरीदबाद को भारत ही नहीं दुनिया में अलग पहचान बनाने का काम कर रहे है जिसमें हम उनके साथ है और राजेश नागर जी के दिशा निर्देश पर में उनके साथ मिलकर फऱीदाबाद का विकास करने का भरपूर प्रयास करूँगा।