‘कोविड वैक्सीन लेने के बाद मुझे भी थकावट महसूस हुई थी’ – श्रेयस तलपड़े 

0

City24news@दीपिका

मुंबई। बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए पिछले साल दिसंबर का महीना काफी मुश्किल भरा था।  14 दिसंबर 2023 को उन्हें अचानक बैचेनी महसूस हुई। हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।  हार्ट अटैक के बाद एक्टर की एंजियोप्लास्टी की गई थी।  हालांकि, अब वो बिल्कुल ठीक हैं।  समय पर दवाइयां ले रहे हैं और सेहत का खास ख्याल रख रहे हैं। लेकिन एक्टर ने अब चौंकाने वाला दावा किया है।  उनका कहना है कि उनके हार्ट अटैक का ताल्लुक COVID-19 वैक्सीन से है। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने अपने हार्ट अटैक पर बात की है. इस दौरान उन्होंने एक शॉकिंग दावा किया।  एक्टर ने कहा कि वो इस बात को नकार नहीं सकते कि COVID-19 वैक्सीन का उनके हार्ट अटैक से कोई लेना-देना नहीं है। Lehren Retro संग बातचीत में एक्टर ने कहा- मैं सिर्फ महीने में एक बार ही ड्रिंक करता हूं। तंबाकू नहीं लेता. हां, मेरा कोलेस्ट्रॉल का लेवल थोड़ा हाई था।  लेकिन मुझे बताया गया था कि आज के टाइम में वो नॉर्मल है।  मैं उसके लिए मेडिकेशन ले रहा था और उससे वो कम हो गया था।  एक्टर आगे बोले- मुझे डायबिटीज नहीं है, ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम नहीं है, तो फिर हार्ट अटैक आने का क्या कारण हो सकता है? एक्टर ने आगे सवाल करते हुए कहा- अगर इतना ध्यान रखने के बाद ये हो सकता है तो फिर इसका कारण कुछ और ही है।  मैं इस थ्योरी को नकारूंगा नहीं।  COVID-19 वैक्सीन के बाद से ही मुझे कुछ थकावट महसूस होने लगी थी।  इसमें कुछ तो सच्चाई है और हम इसे नकार नहीं सकते। हो सकता है कि यह कोविड या फिर वैक्सीन की वजह से हो, लेकिन हार्ट अटैक का आना इससे जुड़ा हुआ है।  

वैक्सीन पर रिसर्च करेंगे श्रेयस

श्रेयस तलपड़े को जब अंदेशा हुआ कि उनके हार्ट अटैक का ताल्लुक कोविड वैक्सीन से जुड़ा है। तब से वो इस बारे में और ज्यादा रिसर्च करने को इच्छुक हैं। एक्टर ने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हम वाकई में नहीं जानते कि हमने अपनी बॉडी के अंदर क्या डाला है।  हमने कंपनी पर भरोसा किया। कोविड-19 से पहले मैंने कभी इस तरह के इंसीडेंट्स के बारे में नहीं सुना था।  मैं जानना चाहता हूं कि वैक्सीन ने हमारी बॉडी के साथ क्या किया है।  मैं श्योर नहीं हूँ कि ये कोविड की वजह से है या फिर वैक्सीन की वजह से। जब तक मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है, तब तक कुछ भी कहना बेकार होगा।  लेकिन मैं ये जानना चाहता हूं कि कि वैक्सीन ने हमारी बॉडी पर कैसे असर किया है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *