दो वार्डों की समस्याओं को पति पत्नी मिलकर हल करेंगे

दो वार्डों की समस्याओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ। नगर निगम वार्ड 42 से पार्षद दीपक यादव और वार्ड 43 से पार्षद रश्मि यादव दोनों ही अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। दोनों ही वार्ड एक दूसरे के साथ लगते हुए हैं। एक तरफ वार्ड 42 के पार्षद पति दीपक यादव हैं तो वहीं वार्ड 43 की पार्षद दीपक यादव की पत्नी रश्मि यादव हैं।
कुल मिलाकर वार्ड 42 और 43 को दो की जगह एक ही गिना जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि 2 वार्डों की समस्याओं को अब दोनों ही मिलकर हल करेंगे। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि वार्ड न. 42 और 43 की हेल्पलाइन के लिए जारी मोबाइल नंबर 8586864243 खुद कह रहा है। इस हेल्पलाइन नंबर के आखिरी 4 नंबर 42 और 43 हैं।
अब इनके द्वारा किए कार्यों की तेजी देखिए जिसमें मोहन झा निवासी 36 गज सेक्टर 2 के सीवर की समस्या, विष्णु शर्मा निवासी गली न. 4, भाटिया कॉलोनी सीवर की समस्या, रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी हाउस न. 387, गली न. 4, आर्य नगर के स्ट्रीट लाइट की समस्या, मनोज गुप्ता निवासी हाउस न 299, बनिया वारा के सीवर की समस्या, मोनू यादव निवासी हाउस न. 273, मिल्क प्लांट रोड, आर्य नगर के सीवर की समस्या, विपिन कुकरेजा निवासी हाउस न. 362 के स्ट्रीट लाइट की समस्या, कृष्ण गोपाल निवासी हाउस न. 43, राव कॉलोनी के सीवर की समस्या, सतीश शर्मा निवासी हाउस न. 87, सीही गेट, राज वारा के सीवर की समस्या, रोहित निवासी हाउस न. 570,आजाद नगर के सीवर की समस्या, प्रहलाद निवासी राज वारा, सीही गेट के सीवर की समस्या, ओमदत्त निवासी हाउस न.310,गली न.4, भाटिया कॉलोनी,ब्लॉक सी के सीवर की समस्या, दीपांशु भारद्वाज निवासी जी–47, त्रिखा कॉलोनी के सीवर की समस्या, गोपाल शर्मा निवासी सेक्टर 2 के सीवर की समस्या के लिए प्रभावी कदम उठाए एवं समाधान कराया।
पार्षद दीपक यादव एवं रश्मि यादव का कहना है कि यदि आपको भी अपने वार्ड में किसी प्रकार की समस्या का समाधान करवाना है। तो आप वार्ड न. 42 और 43 की हेल्पलाइन नंबर 8586864243, पर कॉल करके अपनी समस्या लिखवा सकते है। आपकी समस्या का समाधान शीघ्र से शीघ्र करवा दिया जाएगा और उन्होंने बताया कि समस्या लिखवाने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक है।