सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सैकड़ो की संख्या में सड़कों पर किया प्रदर्शन: योगराज दीक्षित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कर्मचारियों की 15 सूत्रिय मांगों पर वार्ता ना करने के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आज सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी स्थानीय गांधी पार्क में इकट्ठा हुए। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान योगराज दीक्षित ने की ।मंच का संचालन सहसचिव निसार अहमद ने किया। प्रदर्शन में पूरे जिले के सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत हरियाणा सरकार के नाम सीटीएम के माध्यम से ज्ञापन सोपा । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट ने भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों के प्रति अनदेखी की गई संघ व संबंधित संगठनों द्वारा बार-बार किए गए आंदोलन व मांगों को सुनने व समाधान करने की बजाय सरकार ने दमन व फूट डालने का रास्ता किया है जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में उचित नहीं है। भाजपा द्वारा कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं करना सरकार का अती अहंकारी रवैया है ऐसे में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार से कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने के लिए संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बार-बार मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखने के बाद भी कर्मचारियों से वार्ता करने का समय नहीं है ।कर्मचारियों पर सरकार विरोधी होने का आरोप लगाना आसान है लेकिन कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से उनकी मांग मुद्दों पर वार्ता करना सरकार की समझ से परे है। तमाम कर्मचारी अपने मुद्दों को लेकर पिछले 9 सालों से लड़ रहे हैं । सरकार केवल लाठी गोली के दम पर आवाज को दबाना चाहती है।16 से 30 जुलाई तक पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय प्रदर्शन किए जा रहे हैं यदि सरकार ने 30 जुलाई तक मांगों का समाधान नहीं किया तो आगे बड़े आन्दोलन की घोषणा होगी कर्मचारियों के मुख्य मांगे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाय, हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग किया जाए, जनसंख्या के अनुरूप खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती की जाए, निजीकरण, आउटसोर्स, ठेका सार्वजनिक क्षेत्र की जमीन बेचने लीज पर देने आदि पर रोक लगाई जाए ,पावर बिल 2023, नई शिक्षा नीति 2020, रोड सेफ्टी बिल और चारों लेबर कोड बिल रद्द किए जाएं ,चिरायु स्कीम के तहत मेडिकल सुविधा के कार्ड तमाम कच्चे पर कर्मचारियों को जल्द जारी किए जाएं, लिपिक वर्ग के साथ किए गए विश्वासघात को ठीक करते हुए पंजाब के समान वेतनमान दिया जाए, जोखिम कार्य करने वाले तमाम प्रकार के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए, कोमन कैडर में भर्ती किए गए कर्मचारियों को विभागों में विभागीय काडर में भेजा जाए ,ऑनलाइन तबादला नीति को रोक लगाई जाए आदि अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष के साथ प्रदर्शन किया। आज के प्रदर्शन को ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य सचिव श्री समून खान, लखी राम, रफीक, विजय ,राजवीर, रुकमुद्दीन असलम ,अख्तर हुसैन ,राहुल गुप्ता, आरिफ ,देवेंद्र ,सुभाष, राजेश ,राकेश ,आसिफ अली ,इरशाद, नीरज तिवारी, आजम खान आदि ने संबोधित किया ।