पूरन सिंह को न्याय दिलाने की मांग, नगीना में सैंकड़ों लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

0

-सामाजिक संगठनों ने जताया रोष, कहा दोषियों की जल्द गिरफ्तारी न हुई तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
-न्याय की मांग को लेकर नगीना की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | एडीजीपी वाई पूरन सिंह की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर नूंह जिले के कस्बा नगीना में आज सैंकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च संत शिरोमणि रविदास मंदिर से शुरू होकर बाल्मीकि मंदिर, खटीक मंदिर होते हुए गोहरवाली चौक तक निकाला गया। कार्यक्रम का आयोजन बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, डॉ. अम्बेडकर युवा संगठन नगीना सहित कई सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिभागियों ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि दी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। कैंडल मार्च में शामिल प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं में पूर्व कमांडेंट रघुवीर बौद्ध, डॉ. रामकिशन नांगल, सुमित बंचारी, राजीव सागर नगीना, शंकर लाल नगीना, रविंदर नगीना, सुभाष चन्द्र, धर्मवीर’ करणसिंह, इंसाफ मोहम्मद, बरकत अली और महेंद्र पूर्व सरपंच, जलालपुर फिरोजपुर शामिल रहे। संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि एडीजीपी वाई पूरन सिंह की मौत जातिगत मानसिकता का परिणाम है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। मार्च के दौरान ‘वाई पूरन सिंह को न्याय दो’, ‘जातिवाद मुर्दाबाद और न्याय नहीं तो आंदोलन’ जैसे नारे लगाकर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। नगीना की सड़कों पर देरशाम तक न्याय की मांग की गूंज सुनाई देती रही। कैंडल मार्च में अखिल भारतीय शहीदाने मेवात सभा, गालिब मौजी फाउंडेशन व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *