अडबर में आफताब को पूर्व पार्षद, तीन पूर्व सरपंच सहित सैंकड़ों ने दिया समर्थन
महताब अहमद ने कहा: पक्ष विपक्ष भूल कर एक साथ कांग्रेस का साथ दें नूंह के लोग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधानसभा के राजनैतिक रूप से सक्रिय गांव अडबर में कांग्रेस विधायक व विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में कांग्रेस को एक पूर्व पार्षद, तीन पूर्व सरपंचों सहित सैंकड़ों लोगों ने बीजेपी, इनेलो, जजपा को छोड़कर ज्वाइन कर लिया।
इन प्रमुख लोगों ने बीजेपी, इनेलो, जजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन की: सद्दाम पूर्व पार्षद, आमीन पूर्व सरपंच , साबिर पूर्व सरपंच , मुबारिक सरफुद्दीन ,रहमत नंबरदार, उस्मान, शेर मोहम्मद, फौजी हसन, जाबिर, जमील, नोसाद, हमीद, दादा उम्मर , तेजपाल, समयसिंह , जमील, जुम्मा, इल्यास पुत्र बुद्धि, जमील रोडवेज, इमरान, मुस्ताक, मुस्तुफा, जानू, गफूर, इसराइल, जुम्मा, अल्ली, हमीद, रफीक, तसलीम, ख़ुर्शीद, शोहराब, मुबारिक, साहुन, रुददार, सकूर
सहित सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।
कांग्रेस ज्वाइन करने वाले लोगों ने कहा कि बीते दस सालों के बीजेपी शासन में नूंह जिले में विकास के कोई काम नहीं हुए, सरकार ओर स्थानीय बीजेपी नुमाइंदे भी जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। बल्कि जब जब इलाके को सरकार और बीजेपी नेताओं की जरूरत पड़ी तो वो जनता के बजाय सरकार के सुर में सुर मिलाते नजर आए।
वहीं विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, किसानों, मजदूरों, गरीबों, यूवा, महिलाओं, मूल भूत सुविधाओं का बुरा हाल है जिससे उनके जीवन में निराशा आई हुई है लेकिन अब प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि दस सालों के कुशासन का अंत करना है और कांग्रेस की सरकार बनानी है। कांग्रेस सरकार बनने पर हर वर्ग के लोगों के जीवन में उम्मीद और विकास का उजाला होगा जिसमें सभी का भविष्य उज्ज्वल रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के जीवन से अंधेरा हटेगा और उम्मीद का सूरज निकलेगा।
विधायक आफताब अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि अभी चुनाव में पांच हफ्तों का वक्त बाकी है और हर कार्यकर्ता को रात दिन काम करके जीत के आंकड़े को बढ़ाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस के सिपाही लगातार जनता के बीच रहकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपनी रीढ़ की हड्डी बताते हुए उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी नेताओं ने हमेशा जुमलों, झूठ और बांटने की राजनीति की है जबकि कांग्रेस और विधायक विकास, न्याय और जोड़ने की राजनीति में यकीन करते हैं। उन्होंने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि वो बीजेपी के दस सालों में नूंह जिले में विकास के बारे में बताएं। विकास तो दूर इलाके की शांति और भाईचारे को भी कमजोर करने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिले के गठन से लेकर जिले का चहुमुखी विकास हुआ था, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला कॉलेज, नार्शिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, बहुतकनीकी संस्थान, जेबीटी संस्थान, आरोही मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जिला लघु सचिवालय, मानू संस्थान, राजीव गांधी रेनीवेल परियोजना, कोटला झील, बादली परियोजना, रोजगार, खेल, बिजली पानी, राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढेरों काम हुए थे। लेकिन 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद केंद्रीय विद्यालय सालाहेड़ी, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, एमडीयू रीजनल सेंटर, राष्ट्रीय राजमार्ग का आगे का काम, कोटला झील विस्तारीकरण के काम रोक लिए गए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस 80 सीटों से अधिक जीतकर सरकार बनाने जा रही है और नूंह जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि वक्त देखकर सभी गांवों शहरों में स्थानीय स्तर पर पक्ष विपक्ष को भूलकर सभी को मिलकर कांग्रेस को समर्थन देने का समय है ताकि दस सालों के कुशासन के अंत के साथ साथ इलाके के विकास के लिए बड़े और ऐतिहासिक काम किए जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं उनका वो स्वागत करते हैं और हर मौके पर उनके सुख दुख में खड़े रहेंगे। पूरे जिले को एक साथ एक समान लेकर विकास के कार्य करेंगे। इस दौरान सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद थे।