सैंकडों लोगों ने थाना परिसर पर किया हंगामा

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | रोहता पट्टी निवासी रणजीत की गोली मारकर हत्या में लिप्त आरोपितों से पूछताछ कर मामले का खुलासा करने के मामले को लेकर रविवार को सैंकडों लोग थाना परिसर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन से हत्याकांड में लिप्त तीसरे आरोपित को गिरफतार करने और मामले का खुलासा करने की मांग की। थाना परिसर पहुंचे सैंकडों लोगों को थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन परिजन और अन्य लोग इसी बात पर अडे रहे कि गिरफतार आरोपितों ने इस हत्या का क्या राज बताया है। इस दौरान लोगों ने थाना परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामले की जानकारी और लोगों के बढते आक्रेाश की जानकारी  मिलते ही डीएसपी कुलदीप सिंह भी थाना परिसर पहुंच गए और लोगों को इस मामले में लिप्त तीसरे आरोपित की शीघ्र गिरफतारी करने तथा मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हो सका और वह वापस लौटे। इस मामले को लेकर होडल बार एसोसिएशन के प्रधान हरबीर सिंह तंवर भी दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ थाना परिसर पहुंच गए और उन्होंने भी डीएसपी से इस मामले में लिप्त आरोपितों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि 29 फरवरी को मृतक रंजीत के पिता प्रकाश चन्द की रिटायरमैंट के उपलक्ष्य में रोहता पटटी स्थित घर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी दिन रात के लगभग 12 बजे प्रकाश चन्द की बहन का बेटा प्रदीप अपने दो साथियों के साथ घर पर पहुंचे थे। मृतक रंजीत के भाई जगवीर ने आरोप लगाया है कि उसके बूआ के बेट प्रदीप व दो साथियों ने रंजीत पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर  प्रदीप निवासी रसूलपुर सहित उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या,आमर्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और प्रदीप व मनोज को गिरफतार कर अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया। मामले के शीघ्र खुलासा करने के मामले को लेकर मृतक रंजीत के परिजन और सैंकडों लोग थाना परिसर पहुंच गए, जहां उन्होंंने थाना प्रभारी उमर मोहम्मद और डीएसपी कुलदीप सिंह से इस हत्याकांड में न्याय की गुहार लगाई। बाद में डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजन और सैंकडों लोग वापस लौटे। थाना प्रभारी उमर मोहम्मद का कहना था कि मामले में आरोपित प्रदीप और मनोज को गिरफतार कर लिया गया है। तीसरे आरोपित विशाल निवासी खेडा की गिरफतारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है, जो जल्द ही पुलिस की गिरफत में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *